IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीम की Playing XI

IND vs AUS 4th T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Nov 2025, 01:26 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 01:41 PM

IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया आज यानी 6 नवंबर को टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। चौथे टी20 मुकाबले में जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव देखने को मिला है तो वहीं टीम इंडिया सेम प्लेइंग 11 के साथ उतरी है।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम में हुए 4 बदलाव

कंगारू टीम चौथे टी20 मैच में 4 बदलावों के साथ मैदान पर उतरी है, जहां प्लेइंग-11 में एडम जैम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, फिलिपे और ड्वारश्विस को प्लेइंग-11 में मौका मिला है, जबकि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

IND vs AUS 4th T20 में शुभमन गिल पर होंगी नजरे

टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल पर इस मैच में सभी निगाहें होगी। दरअसल, 25 साल के शुभमन गिल ने 2025 एशिया कप के लिए टी20I में करीब एक साल बाद कमबैक किया। कमबैक करने के बाद उन्हें अपनी फॉर्म में वापसी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। 10 पारियों में तब से अब तक गिल ने 23 की औसत से 184 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है और उनका इस दौरान हाईएस्ट स्कोर 47 का रहा। ऐसे में गिल को एक बार फिर अपने बल्ले की धार टी20 क्रिकेट में दिखानी होगी।

IND vs AUS: दोनों टीमों की प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जैम्पा

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह

Read More: AUS के खिलाफ लगातार दो टी20 में फेल होने के बाद कोच गंभीर ने शुभमन गिल को दिया गुरुमंत्र, VIDEO हो रहा वायरल

IND vs AUS 4th T20I Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया के चौथे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा क्वींसलैंड का मौसम

IND vs AUS 4th T20I: पिछले मैच के 'प्लेयर ऑफ द मैच' अर्शदीप सिंह होंगा बाहर? हार्षित राणा को मिलेगी जगह? चौथे टी20 भारत की प्लेइंग 11