IND vs AUS 3rd T20I: बारिश में धुल जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टी20? जानें कैसा रहेगा होबार्ट का मौसम

IND vs AUS 3rd T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 होबार्ट में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के दौरान होबार्ट का मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 02 Nov 2025, 11:27 AM
iconUpdated: 02 Nov 2025, 11:30 AM

IND vs AUS 3rd T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs AUS 3rd T20I) आज यानी रविवार (02 नवंबर) को होबार्ट के बैलेरीव ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। फिर दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

अब सवाल यह उठ रहा है कि तीसरे टी20 में बारिश को लेकर क्या आसार हैं। क्या पहले मुकाबले के जैसे तीसरे टी20 में बारिश दखल देगी? तो आइए जानते हैं कि सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए होबार्ट का मौसम कैसा रहेगा।

रविवार को होबार्ट का मौसम (IND vs AUS 3rd T20I)

वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार यानी 02 नवंबर को सुबह के वक्त होबार्ट में तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं शाम के वक्त तापमान गिरकर 15 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है। बात करें बारिश की तो सुबह के वक्त सिर्फ 7 फीसद ही बारिश के आसार हैं।

IND vs AUS 3rd T20I Weather

लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि शाम के वक्त बारिश के आसार बढ़कर करीब 65% हो जाएंगे। लोकल टाइम के अनुसार मुकाबला शाम को ही शुरू होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच के दौरान बारिश क्या असर डालती है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड (IND vs AUS 3rd T20I)

बता दें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में टीम इंडिया ने बढ़त हासिल करते हुए 20 में जीत दर्ज की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 11 मुकाबले अपने नाम किए हैं। दोनों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा रहा।

IND vs AUS

मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs AUS 3rd T20I)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, टैनेवर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट।

Read more: IND vs SA: क्या बारिश बिगाड़ देगी भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल का मजा? जानें कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम

IND vs SA Final: भारत-अफ्रीका फाइनल के बीच होगा रंगारंग कार्यक्रम, सिंगर और 60 डांसर मचाएंगे तबाही; जानें पूरा शेड्यूल

IND vs SA: तीसरा फाइनल, पहली ICC ट्रॉफी की उम्मीद, क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप का खिताब?