IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। भारत ने ये मैच 5 विकेट से जीतकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
IND vs AUS: भारत ने तीसरा टी20 मुकाबला 5 विकेट से जीता, वाशिंगटन ने खेली 'सुंदर' पारी, अर्धशतक से चूके
IND vs AUS 3rd T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा। वाशिंगटन सुंदर की करिश्माई पारी की बदौलत भारत ने मैच 5 विकेट से जीत लिया। ये जीत तब मिली जब ऑस्ट्रेलिया ने भारत के लिए एक अच्छा स्कोर बनाया था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रहे हैं। तीसरा मैच 2 नवंबर को होबार्ट के बेलेरिव ओवल में खेला गया। तीसरे टी20 में भारत की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया और भारत की पारी
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी की और पावरप्ले के 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 43 रन बना लिए। इसके बाद 7 से 15 ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाए और इस दौरान 3 विकेट गिरने के बावजूद 87 रन जोड़ दिए। आखिर के डेथ ओवरों में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट गंवाया और 56 रन बना डाले। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पूरे 20 ओवर में 6 विकेट पर कुल 186 रन बनाए। आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने तीन, वरुण चक्रवर्ती ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया।
भारत ने पावरप्ले के दौरान तेज शुरुआत की और 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए। इसके बाद 7वें से 15वें ओवर के बीच टीम ने 3 विकेट जरूर गंवाए, लेकिन 88 रन भी जोड़ दिए। पारी के आख़िरी ओवरों में भारत ने कोई विकेट नहीं खोया और 36 रन और बना लिए। कुल मिलाकर भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बना लिए। इसके जवाब में भारत ने 9 गेंद पहले ही मैच जीत लिया और 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया।
वॉशिंगटन अर्धशतक से चूक, अर्शदीप बने प्लेयर ऑफ द मैच
वाशिंगटन सुंदर ने डेथ ओवरों में भारत के लिए करिश्माई पारी खेली, लेकिन वो अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 213.04 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे। अर्शदीप सिंह को 8.75 के इकॉनमी रेट से 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
IND vs AUS तीसरा टी20 प्लेइंग 11
- भारत: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
- ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैट शॉर्ट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैट कुहनेमन।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर