IND vs AUS 2nd T20I Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 भी चढ़ेगा बारिश की भेंट? जानें कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम

IND vs AUS 2nd T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहता है।

iconPublished: 31 Oct 2025, 12:13 PM
iconUpdated: 31 Oct 2025, 12:25 PM

IND vs AUS 2nd T20I Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी शुक्रवार (31 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। कैनबरा में खेला गया सीरीज का पहला टी20 बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब सवाल यह उठ रहा है क्या मेलबर्न में होने वाला दूसरा टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ेगा?

कैनबरा टी20 में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद आई तेज बारिश ने मुकाबले को आगे नहीं बढ़ने दिया। हालांकि 10वें ओवर तक चले खेल के बीच-बीच में भी बारिश ने खलल डाला था। तो आइए जानते हैं कि दूसरे टी20 के लिए मेलबर्न का मौसम कैसा रहेगा।

दूसरे टी20 के लिए मेलबर्न का मौसम? (IND vs AUS)

एक्यूवेदर के मुताबिक, मेलबर्न में शुक्रवार को यानी मैच के दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश के भी आसार हैं। लोकल टाइम के अनुसार, मेलबर्न में शाम करीब 6 बजे 66 फीसद बारिश के आसार हैं। वहीं लोकल टाइम के अनुसार मुकाबले के लिए टॉस 6:45 पर होगा, जबकि मैच की शुरुआत 7:15 पर होगी।

IND vs AUS 2nd T20I Weather

वक्त बढ़ने के साथ करीब 7 बजे मेलबर्न में 49 फीसद बारिश के आसार हैं। लिहाजा दूसरे टी20 में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार बारिश खलल पैदा करती है या नहीं।

वनडे सीरीज गंवा चुकी है टीम इंडिया (IND vs AUS)

टी20 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी। इस 50 ओवर फॉर्मेट सीरीज के जरिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की करीब 7 महीनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई थी।

Suryakumar Yadav And Mitchell Marsh IND Vs AUS

मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs AUS)

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।

Read more: भारत से हार के बाद टूटी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली, सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद कर डाला बड़ा ऐलान; नहीं खेलेंगी अगला वर्ल्ड कप!

Jemimah Rodrigues की धमाकेदार पारी के फैन हुए विराट कोहली, टीम इंडिया को जीत की बधाई देते हुए बांधे तारीफों के पुल

Jemimah Rodrigues: हर मैच से पहले मां के सामने रोती थी... कंगारुओं का शिकार करने वाली 'शेरनी' का दर्दनाक खुलासा