IND vs AUS 2nd T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मेलबर्न में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
IND vs AUS 2nd T20I: मेलबर्न में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बैटिंग डिपार्टमेंट फ्लॉप, अभिषेक की फिफ्टी हुई बेकार
 
																		IND vs AUS 2nd T20I Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दूसरा टी20 मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। पहला टी20 बारिश के कारण रद्द होने के बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर ली। टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 26 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 46 रन स्कोर किए।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 68 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
भारत का बैटिंग ऑर्डर फ्लॉप (IND vs AUS)
टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के अलावा हर्षित राणा ने 33 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन स्कोर किए। अभिषेक और हर्षित के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से किया रन चेज (IND vs AUS)
गौरतलब है कि रन चेज के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में 126 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।
वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी मंडराया खतरा (IND vs AUS)
गौरतलब है कि टी20 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली गई थी। वनडे सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत अपने नाम की थी। अब वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा।
View this post on Instagram
टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब दूसरे में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब सीरीज जीतने के लिए मेन इन ब्लू को सीरीज के आखिरी तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।