IND vs AUS 2nd T20I Black Band: मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी हैं। तो आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या वजह है।
IND vs AUS 2nd T20I: मेलबर्न के दूसरे टी20 में काली पट्टी बांधकर उतरी भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें, जानें क्या है वजह?
 
																		IND vs AUS 2nd T20I Black Band: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (31 अक्टूबर) मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए दोनों टीमें और फील्ड पर मौजूद अंपायर भी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों ने ऐसा क्यों किया।
गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। उस मैच में भी दोनों महिला टीमें बांह पर काली पट्टी बांधे दिखाई दी थीं।

बांह पर काली पट्टी क्यों? (IND vs AUS)
तो आपको बता दें कि दूसरे टी20 के लिए मैदान पर उतरी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी हैं। 16 वर्षीय ऑस्टिन की मंगलवार को नेट में अभ्यास के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी। इसके अलावा एमसीजी में एक पल का मौन रखा गया था।
The Australian and Indian teams are wearing black armbands to pay tribute to aspiring cricketer Ben Austin, who tragically passed away after being struck by a ball in the nets. pic.twitter.com/YoK3ErgMf4
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
महिला टीमों ने भी बांधी थी पट्टी (IND vs AUS)
बेन ऑस्टिन की याद में भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें भी सेमीफाइनल में मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरी थीं। बताते चलें कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है।
बेन ऑस्टिन की घटना ने फैंस को दिलाई फिलिप ह्यूज की याद (IND vs AUS)
गौरतलब है कि बेन ऑस्टिन की त्रासदी ने ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की याद दिला दी। 2014 में गर्दन पर गेंद लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी। कुछ इसी तरह बेन ने भी अपनी जान गंवाई।
पहला टी20 बारिश में धुला
टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। कैनबरा में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी। भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश ने ऐस दखल डाला कि मैच दोबारा शुरू ही नहीं हो सका।