IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि एडिलेड में 23 अक्टूबर को कैसा मौसम रहने वाला है?
IND vs AUS: भारतीय फैंस का फिर टूटेगा दिल! पर्थ के बाद एडिलेड में भी बारिश करेगी मजा खराब? दूसरे वनडे से पहले जानें मौसम का हाल

Table of Contents
IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: भारत औलर ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश ने काफी प्रभावित किया। ऐसे में फैंस ये जानने को बेताब हैं कि दूसरे मुकाबले में भी तो बारिश मैच का मजा किरकिरा तो नहीं करेगी।
आपको बता दें कि भारत ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से डीएलएस नियम से गंवा दिया था। अब टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि एडिलेड में 23 अक्टूबर को कैसा मौसम रहने वाला है?
IND vs AUS पर्थ वनडे में बारिश मे डाला खलल
पर्थ के वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर वापसी देखने को मिली थी। फैंस को उम्मीद थी कि वो इस वनडे मुकाबले में जमकर रन बरसाएंगे लेकिन फैंस को रन की जगह बस निराशा हाथ लगी। रोहित-कोहली और गिल के आउट होने के बाद से पर्थ में बारिश ने दखल देना शुरू किया।
पहले वनडे मुकाबले में कुछ-कुछ देर बाद बारिश आने लगी जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लो टूटता चला गया और नतीजा ये रहा कि भारतीय खिलाड़ी 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाए। टीम इंडिया के इस स्कोर के पीछे बारिश की बार-बार अड़चन एक बहुत बड़ी समस्या रही।
IND vs AUS दूसरे वनडे में बारिश डालेगी खलल?
पर्थ वनडे के बाद से टीम इंडिया को दूसरा वनडे मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है। भारतीय खिलाड़ियों ने एडिलेड पहुंचकर वहां अभ्यास करना शुरू कर दिया है लेकिन एडिलेड में अभी से आसमान में काले बादलों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार, 23 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना काफी कम है लगभग 20% के आस-पास।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का एडिलेड में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
हालांकि, इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और वहां का तापमान अधिकतम और न्यूनतम क्रमशः 19 और 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। एडिलेड ओवल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का सामना वनडे मुकाबले में अभी तक 6 बार हुआ है। इन 6 मुकाबले में टीम इंडिया ने केवल दो ही बार विजय पताका फहराई है।

इस रिकॉर्ड को देखकर भारतीय फैंस निराश जरूर होंगे खासकर तब जब तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने गंवा दिया हो। 23 अक्टूबर को टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाली हालत होगी। अगर दूसरा वनडे भी भारत गंवा देता है तो ये सीरीज इंडिया के हाथों से निकल जाएगी।
IND vs AUS: एडिलेड ओवल की पिच का हाल
एडिलेड ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, और रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी में, भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।