IND vs AUS 2nd ODI Weather Forecast: पर्थ में खेले गए पहले वनडे में बारिश ने दखल दिया था। तो आइए जानते हैं कि क्या एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में भी बारिश खलल डालेगी।
IND vs AUS 2nd ODI: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में भी बारिश बनेगी 'विलेन'? जानिए कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम

IND vs AUS 2nd ODI Weather Forecast: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे वनडे (IND vs AUS 2nd ODI) के लिए एडिलेड के एडिलेड ओवल पर गुरुवार (23 अक्टूबर) को आमने-सामने होंगी। रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए पहले वनडे में बारिश ने काफी ज्यादा परेशान किया था, जिसके चलते मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया था।
पर्थ वनडे बारिश के कारण 5 या 6 बार बीच में रोका गया था। हर बार बारिश होने पर कुछ ना कुछ ओवर कम किए गए थे। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान एडिलेड में मौसम कैसा रहेगा? क्या दूसरा मैच भी बारिश भी भेंट चढ़ जाएगा? आइए जानते हैं कि मौका क्या हाल होगा।
कैसे रहेगा एडिलेड का मौसम (IND vs AUS 2nd ODI)
बता दें कि मुकाबले की शुरुआत से पहले एडिलेड में काफी बारिश देखने को मिली थी। बारिश के कारण टीमों को अभ्यास में भी कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

एक्यूवेदर के मुताबिक, दूसरे वनडे में बारिश दखल नहीं देगी। हालांकि कंडीशन ओवरकास्ट जरूर हो सकती है, जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलनी की उम्मीद है। वहीं तापमान करीब 21 डिग्री के आसपास रह सकता है, जो सबसे कम 9 डिग्री तक भी जा सकता है।
भारत ने 7 विकेट से गंवाया था पहला मैच (IND vs AUS 2nd ODI)
पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में कौन सी टीम बाजी मारती है।

वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड (IND vs AUS 2nd ODI)
शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वार्शिस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट।
Read more: Team India: एडिलेड में खास अंदाज में भारतीय टीम ने मनाया दीवाली, डिनर पर पहुंचे थे सभी खिलाड़ी
भारत की जीत से सेमीफाइनल की राह आसान? IND vs NZ से पहले जानें मुंबई का मौसम और पिच रिपोर्ट