IND vs AUS 2nd ODI Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन सी टीम जीत की प्रबल दावेदार है।
IND vs AUS 2nd ODI Prediction: भारत के लिए एडिलेड में दूसरा वनडे जीतना भी मुश्किल? मैच से पहले जानिए सटीक भविष्यवाणी

IND vs AUS 2nd ODI Prediction: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पहला मैच गंवा चुकी टीम इंडिया के लिए सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम होगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है।
पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने DLS के तहत 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। बारिश के कारण मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी काफी कमाल की देखने को मिली थी।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे हेड टू हेड (IND vs AUS)
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 152 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाते हुए 84 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 58 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों के बीच कुल 10 मैच बेनतीजा रहे।
एडिलेड ओवल में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड (IND vs AUS)
वहीं बात करें एडिलेड ओवल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की, तो इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल करते हुए 4 में जीत अपने नाम की है, जबकि टीम इंडिया को सिर्फ 2 में जीत मिली है।
दूसरे वनडे का प्रिडिक्शन (IND vs AUS)
एडिलेड वनडे में कंगारू यानी ऑस्ट्रेलिया टीम जाहिर तौर आगे नजर आ रही है। सबसे पहले तो हेड टू हेड में ऑस्ट्रेलिया आगे हैं। इसके अलावा कंगारू टीम ने एडिलेड के मैदान पर भी भारत के खिलाफ ज्यादा जीत दर्ज की हैं। लिहाजा हमारा प्रिडिक्शन मीटर तो यही कहता है कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत की प्रबल दावेदार दिख रही है।
वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड
शुबमन गिल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर) रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा, बेन ड्वार्शिस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट।
'कोहली-रोहित के मामले में दखल नहीं...' एडिलेड वनडे से पहले कोच ने कह डाली अजीबो-गरीब बात, फैंस हैरान