IND vs AUS: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? टीवी और मोबाइल पर 'फ्री' में इस तरह देखें लाइव

IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार को खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच को आप कब, कहां और कैसे फ्री में लाइव देख सकते हैं।

iconPublished: 21 Oct 2025, 06:40 PM
iconUpdated: 21 Oct 2025, 06:53 PM

IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला गया था। अब दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमें गुरुवार (23 अक्तूबर) को आमने-सामने होंगी। तो आइए जानते हैं कि दूसरे मुकाबला कहां खेला जाएगा और कैसे आप उसे टीवी और मोबाइल पर लाइव देख पाएंगे।

कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा वनडे? (IND vs AUS)

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड के एडिलेड ओवर ग्राउंड पर खेला जाएगा।

IND vs AUS

कब होगा मैच? (IND vs AUS)

सीरीज का दूसरा वनडे गुरुवार (23 अक्टूबर) को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार, मुकाबले की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जबकि टॉस 8:30 बजे होगा।

टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs AUS)

मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।

मोबाइल पर कैसे देखें लाइव

भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे की जियोहॉटस्टार के जरिए मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी।

IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming

फ्री में कहां देखें लाइव?

अगर आप इस मुकाबले को फ्री में लाइव देखना चाहते हैं, तो उसका भी पूरा इंतजाम है। मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स और डीडी नेशनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।

भारत ने गंवाया पहला मैच

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से शिकस्त दी थी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए दूसरा वनडे जीतना जरूरी होगा।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल।

वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल स्टार्क।

Read more: BAN vs WI: स्पिनर्स ने फेंके पूरे 50 ओवर, वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास; बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह से ना मिल पाने की वजह से दादा ने नदी में कूदकर दी जान! गेंदबाज की मां पर मुलाकात रोकने का आरोप

IND vs AUS: एडिलेड वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, VIDEO हो रहा वायरल