IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज कंगारुओं ने जीत ली है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहला वनडे हारने के बाद अब भारतीय टीम को दूसरे वनडे में भी हार का सामना करना पड़ा।
IND vs AUS 2nd ODI: नहीं चला कोहली का बल्ला, भारत ने गंवाई ODI सीरीज ट्रॉफी; पढ़ें एडिलेड वनडे की पूरी हाइलाइट्स

Table of Contents
IND vs AUS 2nd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज चल रही है। दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला गया। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए बहुत अहम था। मतलब, अगर जीतते तो सीरीज में बने रहते। लेकिन अफसोस, भारत यह मैच हार गया। इस हार के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज की ट्रॉफी भी टीम इंडिया के हाथ से निकल गई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरे वनडे में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया, जिससे भारत वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे हो गया।
जम्पा-बार्टलेट के आगे फेल भारतीय बल्लबाज
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। कप्तान शुभमन गिल और विराट कोहली एक ही ओवर में आउट हो गए। रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 73 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 61 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने दो, जेवियर बार्टलेट ने तीन और एडम जम्पा ने चार विकेट लिए। भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गया।
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 23, 2025
A 118-run partnership between Rohit Sharma and Shreyas Iyer propels #TeamIndia to a total of 264/9.
Scorecard - https://t.co/q4oFmXx6kr #TeamIndia #AUSvIND #2ndODI pic.twitter.com/o5dN2FGhtA
फेल साबित हुई भारतीय गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैट शॉर्ट ने सर्वाधिक 74 रन बनाए, जबकि कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत का लक्ष्य 46.2 ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 265 रन बनाए और पारी 46.2 ओवर में समाप्त हो गई। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।
IND vs AUS दूसरा वनडे प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
- ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल