IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया यानी टीम इंडिया मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की Playing XI
 
																		Table of Contents
IND vs AUS 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था यानी बरसात के कारण मैच को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में ये मुकाबला सीरीज के लिए काफी अहम हो सकता है।
IND vs AUS 2nd T20: टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम में कप्तान मिचेल मार्श ने एक बदलाव किया है।
The Playing XI for the 2nd #AUSvIND T20I 🙌
— BCCI (@BCCI) October 31, 2025
Updates ▶ https://t.co/7LOFHGtfXe#TeamIndia pic.twitter.com/8gAjfwoGSi
ऑस्ट्रेलिया की टीम में फिलिप्स की जगह मैथ्यू शॉर्ट की वापसी हुई है। दोनों टीमों की कोशिश मैच जीतकर सीरीज में जल्द बढ़त हासिल करने की होगी।
मेलबर्न में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने यहां पिछले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में से चार जीते हैं जबकि एक में शिकस्त सहनी पड़ी है। भारत ने एमसीजी पर एकमात्र हार 2008 में झेली थी। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 20 जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 जीते। दो मैच बेनतीजा रहे।
IND vs AUS 2nd T20: दोनों टीमों की Playing XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेज़लवुड