IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली को फिर देखने के लिए बेताब हुए फैंस, एडिलेड में दूसरे वनडे के सारे टिकट बिके

IND vs AUS 2nd ODI Tickets Sold Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे के टिकट बिक चुके हैं। फैंस एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।

iconPublished: 22 Oct 2025, 10:26 AM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 10:28 AM

IND vs AUS 2nd ODI Tickets Sold Out: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs AUS 2nd ODI) 23 अक्टूबर (गुरुवार) को एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। पर्थ में पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना काफी अहम होगा। वहीं अब सामने आई खबर में बताया गया कि इस मैच के लिए सारे टिकट बिक गए।

फैंस एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को मैदान पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। दोनों ही दिग्गज पर्थ में खेले गए पहले वनडे फ्लॉप नजर आए थे। हिटमैन ने 08 रन बनाए थे, जबकि किंग कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

रोहित-कोहली को देखने के लिए बेताब फैंस (IND vs AUS 2nd ODI)

बता दें कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित और कोहली टीम इंडिया के लिए करीब 7 महीनों के लंबे इंतजार के बाद खेल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के जितने भी मैच हुए, उसमें शायद ही किसी में पूरे टिकट बिकने की खबर आई हो। लेकिन, रोहित और विराट वाली वनडे सीरीज में जरूर सभी टिकट बिकने की अपडेट आई है।

IND vs AUS 2nd ODI

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया कंफर्म (IND vs AUS 2nd ODI)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टिकट बिकने की पुष्टि की गई। एक प्रेस रिलीज में कहा गया, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के लिए टिकट अब सभी टिकट बिक चुके हैं।"

IND vs AUS O2nd ODI

पहला मैच गंवा चुकी है टीम इंडिया

गौरतलब है कि पर्थ में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को DLS के तहत 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मुकाबले में बारिश ने दखल डाला था, जिसके चलते मैच 26-26 ओवर का हुआ था। भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने काफी असहज दिखाई दिए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे में मने इन ब्लू कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more: IND vs AUS 2nd ODI Live Streaming: कितने बजे से खेला जाएगा दूसरा वनडे? यहां बिल्कुल फ्री देख सकेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Women's World Cup सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान हुआ बाहर, भारत अब भी कर सकता है क्वालीफाई; समझें पूरा समीकरण

Sarfaraz Khan: राजनीतिक गलियारों में गूंजा सरफराज खान का नाम, टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर सांसद ने उठाया सवाल