बारिश से धुल जाएगा दूसार वनडे? IND vs AUS मैच से पहले जानें एडिलेड के मौसम का सूरत-ए-हाल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2025 में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसक मौसम को लेकर चिंतित हैं।

iconPublished: 22 Oct 2025, 07:12 PM
iconUpdated: 22 Oct 2025, 08:37 PM

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Weather Report: तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। पहले मैच में, जो पर्थ में बारिश के चलते प्रभावित हुआ था, भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

उस मैच में भारत सिर्फ 26 ओवर में 136/9 रन ही बना पाया था। अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें एडिलेड के मौसम पर टिकी हैं। जानिए, दूसरे वनडे के दिन 23 अक्टूबर को एडिलेड में मौसम कैसा रहेगा।

एडिलेड का मौसम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच होने से पहले खुशखबरी ये है कि एडिलेड में मौसम शानदार रहने वाला है। मौसम का हाल बताने वाली एजेंसियों के मुताबिक 23 अक्टूबर, 2025 को पूरा दिन धूप रहेगी और आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। सबसे अच्छी बात ये है कि बारिश होने की संभावना लगभग नहीं के बराबर, सिर्फ 1% है।

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Weather Report

एडिलेड में विराट कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय बल्लेबाजों में ये मैदान विराट कोहली के लिए सबसे खास है। कोहली ने यहां चार वनडे में 61 की शानदार औसत से 244 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। सभी फॉर्मेट में उनके नाम यहां 975 रन और पांच शतक दर्ज हैं। दूसरी ओर, रोहित शर्मा का वनडे में एडिलेड में रिकॉर्ड साधारण रहा है, जहां उन्होंने छह मैचों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं।

IND vs AUS एडिलेड वनडे संभावित प्लेइंग XI

  • भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
  • ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Read More Here:

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी