IND vs AUS: तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली। अब अगला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। आइए देखते हैं कि एडिलेड की पिच इस मैच में कैसी होगी और बल्लेबाजों या गेंदबाजों के लिए क्या हालात रहने वाले हैं।
दूसरे वनडे में विराट-रोहित का चलेगा बल्ला या गेंदबाज पेश करेंगे चुनौती? जानें एडिलेड की पिच का मिजाज

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Pitch Report: भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। सबसे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे मैच खेला जा चुका है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 विकेट से जीत लिया था, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था।
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाना है। इसी वजह से वहां की पिच को लेकर चर्चाएं तेज हैं। तो आइए हमारे साथ जानते हैं कि एडिलेड की पिच कैसी होगी और बल्लेबाजों या गेंदबाजों, किसे सबसे ज्यादा मदद मिलेगी।
एडीलेड की पिच का मिजाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मैच के लिए एडिलेड ओवल की पिच सूखी और संतुलित रहने की उम्मीद है। ग्राउंड स्टाफ ने पिच को बेहतर बनाने के लिए यूवी लाइट्स का भी इस्तेमाल किया है। ये पिच आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो जाता है।

एडिलेड का मौसम रिपोर्ट
एडिलेड ओवल पर भारत के लिए माहौल काफी बढ़िया रहने वाला है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार 23 अक्टूबर को एडिलेड में धूप रहेगी और आसमान साफ रहेगा। तापमान 11 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश होने की संभावना सिर्फ 1% है।
IND vs AUS दूसरा वनडे संभावित प्लेइंग XI
- भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
- ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल