IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाज; अर्शदीप, रिंकू और नीतीश रेड्डी को नहीं मिली Playing XI में जगह

IND vs AUS T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम मैदान पर उतर रही है। इस टी20 सीरीज का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा।

iconPublished: 29 Oct 2025, 01:24 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 02:12 PM

IND vs AUS 1st T20I Toss: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है। पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

गौरतलब है कि शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि, टी20 कप्तान के तौर पर सूर्यकुमार यादव का जीत प्रतिशत काफी प्रभावशाली है।

टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार यादव का बयान

टॉस हारने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिच अच्छी दिख रही है। हमारे एनालिस्ट ने बताया कि यहां ज्यादा मैच नहीं हुए हैं, इसलिए दूसरी पारी में पिच थोड़ा धीमी हो सकती है। इसलिए हम पहले बैटिंग करना चाहते थे।"

सीरीज की तैयारी के बारे में सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम यहां मैच से 3-4 दिन पहले आ गए थे। कल और आज मौसम काफी ठंडा था, लेकिन आज माहौल ठीक लग रहा है। उम्मीद है कि मैच अच्छा होगा।"

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली भारतीय प्लेइंग XI में जगह

प्लेयिंग इलेवन चुनने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, "टीम चुनना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन ये अच्छी बात है कि हमारे पास इतने अच्छे विकल्प हैं। ये "अच्छा सिरदर्द" है। आज जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है, वो हैं:- रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह और नीतीश।"

IND vs AUS प्लेइंग XI

  • भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
  • ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे

नीरज चोपड़ा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिया दिवाली बोनस! सूबेदार मेजर से हुआ प्रमोशन, बने लेफ्टिनेंट कर्नल