IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल के मैदान में खेला जा रहा पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है।
IND vs AUS 1st T20: कैनबरा में बारिश ने फेरा फैंस के अरमानों पर पानी, रद्द हुआ पहला टी20 मुकाबला
IND vs AUS 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मनुका ओवल के मैदान में खेला जाना था। फैंस को इस मैच से कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी। हालांकि, केवल 9.4 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। बीच-बीच में कई बार बारिश के कारण खेल बाधित हुआ और अंततः अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।
IND vs AUS: बारिश की वजह से मुकाबला हुआ रद्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल के मैदान पर खेला गया पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में पहली पारी में केवल 9.4 ओवर का ही खेल संभव हो सका। बीच-बीच में कई बार बारिश की वजह से खेल रुकता रहा और आखिरकार अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

IND vs AUS: भारत ने की थी शानदार शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, अभिषेक शर्मा जल्दी ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर तेज़ रफ्तार से रन बनाए।

दोनों के बीच मुकाबला रद्द होने से पहले सिर्फ 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के के साथ 37 रन की पारी खेली।
IND vs AUS: अब मेलबर्न में अगला मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि अगला मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकेगा और उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
Read More Here: