IND vs AUS 1st T20: कैनबरा में बारिश ने फेरा फैंस के अरमानों पर पानी, रद्द हुआ पहला टी20 मुकाबला

IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल के मैदान में खेला जा रहा पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है।

iconPublished: 29 Oct 2025, 04:38 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 05:30 PM

IND vs AUS 1st T20I Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मनुका ओवल के मैदान में खेला जाना था। फैंस को इस मैच से कड़ी टक्कर की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा।

इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया मैदान पर उतरी थी। हालांकि, केवल 9.4 ओवरों का ही खेल संभव हो सका। बीच-बीच में कई बार बारिश के कारण खेल बाधित हुआ और अंततः अंपायरों ने मैच को रद्द घोषित कर दिया।

IND vs AUS: बारिश की वजह से मुकाबला हुआ रद्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल के मैदान पर खेला गया पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में पहली पारी में केवल 9.4 ओवर का ही खेल संभव हो सका। बीच-बीच में कई बार बारिश की वजह से खेल रुकता रहा और आखिरकार अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया।

Canberra rain kept the groundstaff busy, Australia vs India, 1st T20I, Canberra, October 29, 2025

IND vs AUS: भारत ने की थी शानदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। इसके बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, अभिषेक शर्मा जल्दी ही आउट हो गए, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मिलकर तेज़ रफ्तार से रन बनाए।

Suryakumar Yadav and Shubman Gill walk off amid a drizzle, Australia vs India, 1st T20I, Canberra, October 29, 2025

दोनों के बीच मुकाबला रद्द होने से पहले सिर्फ 35 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के के साथ 37 रन की पारी खेली।

IND vs AUS: अब मेलबर्न में अगला मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि अगला मैच बिना किसी रुकावट के पूरा हो सकेगा और उन्हें एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL

Xavier Bartlett: कौन हैं कोहली को आउट करने वाले जेवियर बार्टलेट? एक साल पहले किया डेब्यू, विराट से 10 साल छोटे