IND vs AUS 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मनुका ओवल के मैदान में टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाने वाला है । आइए जानते है आप इस मुकाबले को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते है।
IND vs AUS Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले को कब, कहां और कैसे देख सकते है लाइव, जानिए सम्पूर्ण जानकारी
Table of Contents
IND vs AUS 1st T20I Live Streaming Details: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। 29 अक्टूबर से शुरू हो रही इस सीरीज के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी में जुटी हुई हैं।
टीम इंडिया वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरने को तैयार है, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी भारत के टी20 में जीत के सिलसिले को रोकने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले को लेकर फैंस के बीच भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। तो आइए जानते हैं, इस रोमांचक भिड़ंत को कब, कहां और कैसे लाइव देखा जा सकता है।
IND vs AUS: कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच मनुका ओवल (Manuka Oval) के मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला 29 अक्टूबर को आयोजित होगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे होगी, जबकि टॉस 1:15 बजे किया जाएगा। दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

IND vs AUS: क्या होगा पिच का हाल
मनुका ओवल की पिच आमतौर पर थोड़ी धीमी मानी जाती है, लेकिन यहां बल्लेबाजों को भी रन बनाने के मौके मिलते हैं। सीजन की शुरुआत में यह सतह बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है, और इसी कारण शुरुआती मैचों में उच्च स्कोर देखने को मिल सकते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर लगभग 150 रन है। गेंदबाजों को नई गेंद से शुरुआती ओवरों में हल्की स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, बल्लेबाजों का दबदबा बढ़ सकता है।
IND vs AUS: कहां और कैसे देख सकते हैं मुकाबला लाइव
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर यह मुकाबला अलग-अलग भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस इस मैच को जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

IND vs AUS: फ्री में भी देख सकते हैं मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले को देखने के लिए फैंस को सामान्यतः स्टार स्पोर्ट्स या जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। हालांकि, दर्शकों के लिए एक अच्छा विकल्प यह भी है कि वे इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर बिलकुल फ्री में लाइव देख सकते हैं
Gautam Gambhir: सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर हेड कोच गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, दिया बेबाक जवाब