IND vs AUS: पहले टी20 में बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्के की बरसात या गेंदबाजों की होगी धूम? जानें कैनबरा की पिच रिपोर्ट

IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 29 अक्टूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 29 Oct 2025, 12:31 PM
iconUpdated: 29 Oct 2025, 12:42 PM

IND vs AUS: वनडे सीरीज के बाद से सूर्या एंड कंपनी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो मजबूत दावेदार टीमें मानी जाती है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। ऐसे में आपको बताते हैं कि कैनबरा में होने वाले पहले टी20 में पिच का मिजाज कैसा रह सकता है।

IND vs AUS 1st T20
IND vs AUS 1st T20

IND vs AUS: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा दबदबा?

मानुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 150 रन है। पिच तेज होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिल सकती है। लेकिन, पिच बल्लेबाजों क ज्यादा फायदा कर सकती है।

IND vs AUS पहले टी20 की पिच रिपोर्ट

जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करने को देख सकती है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए यहां टीमों ने ज्यादा मैच (10) जीते हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 195 रन रहा है, जोकि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।

पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां देखें बिल्कुल फ्री

ऑस्ट्रेलिया में पहली बार एक्शन में दिखेंगे ये 8 भारतीय प्लेयर्स, टी20 में कंगारूओं के खिलाफ कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

IND vs AUS टी20 मैचों में किस बल्लेबाज के नाम है ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड? भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा