IND vs AUS 1st T20 Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला 29 अक्टूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा।
IND vs AUS: पहले टी20 में बल्लेबाज करेंगे चौके-छक्के की बरसात या गेंदबाजों की होगी धूम? जानें कैनबरा की पिच रिपोर्ट
Table of Contents
IND vs AUS: वनडे सीरीज के बाद से सूर्या एंड कंपनी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए दो मजबूत दावेदार टीमें मानी जाती है। ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम साबित हो सकती है। ऐसे में आपको बताते हैं कि कैनबरा में होने वाले पहले टी20 में पिच का मिजाज कैसा रह सकता है।
IND vs AUS: बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा दबदबा?
मानुका ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। ऐसे में हमको एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। पहली पारी का औसत स्कोर इस मैदान पर 150 रन है। पिच तेज होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिल सकती है। लेकिन, पिच बल्लेबाजों क ज्यादा फायदा कर सकती है।
T20 Mode 🔛 and we are ready! 🇮🇳
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
🎥 Hear from captain Surya Kumar Yadav as #TeamIndia are all set for the 5️⃣-match T20I Series 💪#AUSvIND pic.twitter.com/A6IUHbenoW
IND vs AUS पहले टी20 की पिच रिपोर्ट
जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करने को देख सकती है क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए यहां टीमों ने ज्यादा मैच (10) जीते हैं। इस मैदान पर हाइएस्ट स्कोर 195 रन रहा है, जोकि साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने बनाया था। इस स्टेडियम में कुल 22 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 10 तो दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं।
𝘼𝙗𝙤𝙪𝙩 𝙩𝙞𝙢𝙚 for the 1️⃣st #AUSvIND T20I ⏳
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
🏟️ Manuka Oval
⏰ 1:45 PM IST
💻 https://t.co/hIL8Vefajg
📱 Official BCCI App #TeamIndia pic.twitter.com/UJPEpnmJn9
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह