IND vs AUS 1st T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, यहां देखें बिल्कुल फ्री
Table of Contents
IND vs AUS T20I Series Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 29 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर देंगी।
सीरीज का पहला मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा साथ ही साथ आप इस मुकाबले को फ्री में कहां देख सकेंगे? आइए जानते हैं-
IND vs AUS 1st T20 मैच कब-कहां होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर यानी बुधवार को खेला जाएगा। ये मैच कैनबरा के मानुका ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:15 बजे होगा।
𝐍𝐞𝐱𝐭 𝐔𝐩 ▶️ 𝐓𝟐𝟎 𝐂𝐡𝐚𝐥𝐥𝐞𝐧𝐠𝐞 ⏳
— BCCI (@BCCI) October 27, 2025
#TeamIndia training in full swing ahead of the 1️⃣st #AUSvIND T20I on Wednesday 💪 pic.twitter.com/aPwl1fT90m
IND vs AUS 1st T20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार एप पर होगी। आप https://www.sportsyaari.com/hindi/ पर इस मैच की लाइव कवरेज पढ़ सकते हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कैनबरा के मानुका ओवर में टी20 प्रारूप का एक ही मुकाबला खेला गया है। चार दिसंबर 2020 को खेले गए इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया था। अब करीब पांच साल बाद दोनों टीमें टी20 मुकाबले में एक बार फिर इस मैदान में आमने-सामने होंगी। भारत का टी20 में रिकॉर्ड बेहतर है और उसने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। भारतीय टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेगी।
सिडनी से नई खबर, BCCI ने जारी किया श्रेयस अय्यर का हेल्थ बुलेटिन; पढ़ें पूरी मेडिकल रिपोर्ट
ICU में Shreyas Iyer, सांस लेने में दिक्कत; माता-पिता को ऑस्ट्रेलिया लाने की तैयारी