India vs Australia 1st ODI: पर्थ में बारिश ने डाला मैच में खलल, सिर्फ 10 मिनट की देरी के लिए कटा 1-1 ओवर, क्या है पूरा माजरा?

IND vs AUS 1st ODI Rain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे जारी है। इस मैच में बारिश दोनों ही टीमों के लिए मुश्किल बन रही है। सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने मुकाबले से 1-1 ओवर कम कर दिया।

iconPublished: 19 Oct 2025, 11:24 AM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 11:43 AM

IND vs AUS 1st ODI Rain, 1-1 Over Reduce: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला जा रहा है, जिसमें बारिश दोनों टीमों के लिए मुश्किल बनती जा रही है। पहली पारी का पॉवरप्ले खत्म होने से पहले बारिश ने करीब 10 मिनट के लिए मुकाबला रोका और इतने में ही 1 ओवर घटा दिया गया।

अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे सिर्फ 10 मिनट की बारिश में ही मुकाबले से 1-1 ओवर कैसे कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि थोड़ी देर की बारिश में मुकाबले के ओवर क्यों कम किए गए।

सिर्फ 10 मिनट की बारिश में क्यों कम हुआ ओवर? (IND vs AUS)

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मुकाबले के लिए किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त टाइम नहीं रखा गया है। इसी वजह से सिर्फ करीब 10 मिनट की बारिश में 1 ओवर घटा दिया गया था।

8 बजे तक मुकाबला खत्म होने की उम्मीद (IND vs AUS)

पर्थ के लोकल टाइम के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे रात में 8 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए। बता दें कि लोकल टाइम के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से हुई थी।

दोबारा बारिश ने दिया दखल (IND vs AUS)

पहली बार थोड़ी देर की बारिश में 1 ओवर की कटौती की गई थी। मुकाबले में दोबारा बारिश आई, जिससे मैच काफी देर तक रुका। अब देखना दिलचस्प है कि दोबारा बारिश के बाद मुकाबले की शुरुआत कब होती है।

मुश्किल में टीम इंडिया

गौरतलब है कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 9वें ओवर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। दोबारा बारिश आने तक 11.5 ओवर फेंके जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 37 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।

Read more: Virat Kohli: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू, 7 महीनों के लंबे ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी

India vs Australia 1st ODI: लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा ने किया निराश, विराट कोहली भी बिना खाता खोले हुए आउट; फैंस का टूटा दिल

Rohit Sharma Flop: रोहित शर्मा भूल जाएं 2027 वर्ल्ड कप... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हुए फ्लॉप; फैंस ने लगाई फटकार