IND vs AUS 1st ODI Rain: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे जारी है। इस मैच में बारिश दोनों ही टीमों के लिए मुश्किल बन रही है। सिर्फ 10 मिनट की बारिश ने मुकाबले से 1-1 ओवर कम कर दिया।
India vs Australia 1st ODI: पर्थ में बारिश ने डाला मैच में खलल, सिर्फ 10 मिनट की देरी के लिए कटा 1-1 ओवर, क्या है पूरा माजरा?

IND vs AUS 1st ODI Rain, 1-1 Over Reduce: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs AUS) खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला जा रहा है, जिसमें बारिश दोनों टीमों के लिए मुश्किल बनती जा रही है। पहली पारी का पॉवरप्ले खत्म होने से पहले बारिश ने करीब 10 मिनट के लिए मुकाबला रोका और इतने में ही 1 ओवर घटा दिया गया।
अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर कैसे सिर्फ 10 मिनट की बारिश में ही मुकाबले से 1-1 ओवर कैसे कम किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि थोड़ी देर की बारिश में मुकाबले के ओवर क्यों कम किए गए।
सिर्फ 10 मिनट की बारिश में क्यों कम हुआ ओवर? (IND vs AUS)
बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मुकाबले के लिए किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त टाइम नहीं रखा गया है। इसी वजह से सिर्फ करीब 10 मिनट की बारिश में 1 ओवर घटा दिया गया था।
🚨 WHY 1 OVER REDUCED WITH JUST 10 MINUTE DELAY 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
- There is no extra time allocated for this match even though it's scheduled to finish around 8 pm local time. [Cricket Australia] pic.twitter.com/qCLN8GaWfW
8 बजे तक मुकाबला खत्म होने की उम्मीद (IND vs AUS)
पर्थ के लोकल टाइम के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे रात में 8 बजे तक पूरा हो जाना चाहिए। बता दें कि लोकल टाइम के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह 11:30 बजे से हुई थी।
दोबारा बारिश ने दिया दखल (IND vs AUS)
पहली बार थोड़ी देर की बारिश में 1 ओवर की कटौती की गई थी। मुकाबले में दोबारा बारिश आई, जिससे मैच काफी देर तक रुका। अब देखना दिलचस्प है कि दोबारा बारिश के बाद मुकाबले की शुरुआत कब होती है।
Play to resume at 12.25 PM local, 9.55 AM IST
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
49 overs per side.#AUSvIND
मुश्किल में टीम इंडिया
गौरतलब है कि मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 9वें ओवर तक 3 विकेट गंवा दिए थे। दोबारा बारिश आने तक 11.5 ओवर फेंके जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 37 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।