IND vs AUS 1st ODI Rain: बारिश के कारण पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला वनडे रुक गया है। मुकाबले से पहले ही बारिश को लेकर अनुमान लगाया गया था।
IND vs AUS 1st ODI Rain: पर्थ में बारिश ने डाला खलल, भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे मुकाबला रुका; मुश्किल में टीम इंडिया

IND vs AUS 1st ODI Rain Stops Play: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे (IND vs AUS) पर्थ में खेला जा रहा है। मुकाबले में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने का आमंत्रण मिला, लेकिन सिर्फ 8.5 ओवर बाद बारिश ने खेल बिगाड़ दिया। टीम इंडिया ने 25 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। भारतीय टीम पहले से ही मुश्किल में थी और अब बारिश ने और खेल बिगाड़ दिया।
बारिश के कारण मुकाबला रुक गया है। बता दें कि पहले ही मुकाबले में बारिश को लेकर अनुमान जताया गया था। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पॉवरप्ले खत्म होने से पहले बारिश ने मुकाबले में दखल डाल दिया और अब तक ऑस्ट्रेलिया का पहले बॉलिंग करने का फैसला बिल्कुल सही दिख रहा है।
Rain stops play in Perth.#AUSvIND
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
मुश्किल में टीम इंडिया (IND vs AUS)
8.5 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन वापस लौट चुका है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे।

मेन इन ब्लू को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा, जो सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर टीम को दूसरा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली बिना खाता ही आउट हुए। इसके बाद कप्तान शुभमन 10 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित-विराट ने फैंस की उम्मीदों पर फेरा पानी (IND vs AUS)
करीब 7 महीने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई। लेकिन इतने लंबे इंतजार के बाद दोनों दिग्गज फैंस को अपने बल्ले से खुश नहीं कर पाए। अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी दोनों वनडे में दोनों कैसा प्रदर्शन करते हैं।
एक ओवर हुआ कम
Play to resume at 12.25 PM local, 9.55 AM IST
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
49 overs per side.#AUSvIND
बारिश रुकने के बाद मुकाबले से 1-1 ओवर कम कर दिया गया। दोनों टीमें मैच में 49-49 ओवर खेलेंगी। अब सिर्फ 4 गेंदबाज ही 10-10 ओवर डाल सकेंगे।