IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पहला वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
IND vs AUS 1st ODI: पर्थ में रोहित-कोहली का फ्लॉप कमबैक, पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया; सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND vs AUS 1st ODI: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
इस मुकाबले में लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई लेकिन दोनों ही बल्लेबाज इस मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहे।
Mitch Marsh and Matt Renshaw guided Australia home in a rain-effected match.
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
More from #AUSvIND: https://t.co/WGd2ni5kLa pic.twitter.com/sBhWerUv0X
IND vs AUS Live Score: चौथी बार बारिश के कारण रुका मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच अब 32-32 ओवर्स का खेला जाएगा। बारिश की वजह से पहले ओवर्स में कटौती हुई थी और 35 ओवर का खेलने का फैसला लिया गया था, लेकिन दोबारा बारिश की वजह से अब 32-32 ओवर का खेल होगा। पारी के 16.4 ओवर के खेल के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 52 रन रहा। केएल राहुल (3) और अक्षर पटेल (14) रन पर बैटिंग कर रहे हैं। लेकिन पर्थ में बारिश ने फिर से दस्तक दे दी।
Another rain break at the Optus Stadium. pic.twitter.com/njH768JQq2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2025
IND vs AUS Live Score: श्रेयस अय्यर आउट
दूसरी बार बारिश के बाद जब खेल दोबारा से शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया टीम फिर से हावी दिखी। खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में बड़ा झटका लगा। अय्यर 24 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन रवाना हुए। हेजलवुड ने अय्यर को पवेलियन रवाना किया।
Shreyas Iyer dismissed for 11 runs. pic.twitter.com/vBsRNx83XM
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
IND vs AUS Live Match: विराट कोहली आउट
7 महीने के लंबे इंतजार के बाद से जब विराट कोहली ने मैदान पर वापसी को तो फैंस को लगा था कोहली के बल्ले से जमकर रन बरसेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। विराट कोहली पर्थ वनडे में बिना खाता खोले ही रवाना हो गए। इस दौरान कोहली ने 8 गेंदें खेली लेकिन इस दौरान वो खाता नहीं खोल पाए।
FIRST DUCK FOR KOHLI IN ODIs IN AUSTRALIA 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 19, 2025
- He played his first ODI in Australia in 2012. pic.twitter.com/Xd7jPTA1oI
IND vs AUS Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड
𝐒𝐮𝐩𝐞𝐫 𝐒𝐮𝐧𝐝𝐚𝐲 🔥
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
📍 Perth
⏰ 9:00 AM IST
💻 https://t.co/hIL8VeeCtI
📱 Official BCCI App
Bring on the #AUSvIND ODI series 💪#TeamIndia pic.twitter.com/hhPzor8DsE