Shubman Gill: भारत के नए वनडे कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले बुरी तरह से फ्लॉप हुए। गिल के फ्लॉप होने पर स्टैंड में मौजूद एक लड़की बुरी तरह भड़क गई।
LIVE मैच में सबके सामने शुभमन गिल पर भड़क उठी ये लड़की, कप्तान का भी चेहरा उतरा; क्या है पूरा मामला?

Girl Angry On Shubman Gill: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेला गया। यह शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए बतौर वनडे कप्तान टीम इंडिया के लिए पहला मुकाबला था, जिसमें वह फ्लॉप नजर आए। वहीं मुकाबले के बीच एक लड़की गिल पर बुरी तरह भड़क उठी।
बता दें कि मुकाबले में गिल बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में भी फ्लॉप दिखे। टीम इंडिया ने यह मुकाबला गंवा दिया। वहीं बात करें गिल पर भड़कने वाली लड़की की, तो यह घटना गिल के आउट होने पर हुई, जो तेजी से वायरल हो रही है।
गिल के आउट होने पर भड़की लड़की (Shubman Gill)
वायरल हो रही लड़की की तस्वीर गिल के आउट होने के तुरंत बाद सामने आई। दरअसल स्टैंड में मौजूद लड़की गिल के पवेलियन लौटने से बिल्कुल भी खुश नहीं थी। गिल ने लेग स्टंप की लाइन वाली गेंद पर अपना विकेट गंवाया था। वह फाइनल लेग की दिशा में शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन कीपर को कैच थमाकर आउट हो गए।

सिर्फ 10 रन बना सके शुभमन गिल (Shubman Gill)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली। कप्तान गिल टीम के लिए ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौकों की मदद से सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मिली जीत (Shubman Gill)
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत अपने खाते में डाली। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। बारिश के कारण मुकाबला 26-26 ओवर का खेला गया।
DLS method के तहत भारत ऑस्ट्रेलिया को 26 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य दिया गया। रन चेज करते हुए कंगारू टीम ने 21.1 ओवर में 131/3 रन बनाकर जीत अपने खाते में डाल ली।