IND U19 vs SA U19: दूसरे वनडे में भारत U19 ने साउथ अफ्रीका U19 को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और किसन कुमार सिंह के शानदार प्रदर्शन ने टीम की जीत तय की।
IND U19 vs SA U19: दूसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
IND U19 vs SA U19 2nd ODI: भारतीय अंडर-19 टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका अंडर-19 को 8 विकेट से मात दी और सीरीज अपने नाम कर ली। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने दबाव में बेहतरीन संयम और आक्रामकता का संतुलन दिखाया, जिसका नतीजा सीधी और बड़ी जीत के रूप में सामने आया।
इस मैच में भारत के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों विभागों में दम दिखा। वैभव सूर्यवंशी, अभिज्ञान कुंडू और किसन कुमार सिंह ने निर्णायक योगदान दिया, जिससे युवा भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी गहराई और मजबूती साबित की।
IND U19 vs SA U19: बारिश के बीच बदला लक्ष्य, भारत ने दिखाई परिपक्वता
पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका U19 ने 245 रन बनाए। जवाब में इंडिया U19 ने 2 विकेट पर 103 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत भारत को 174 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने बिना किसी परेशानी के हासिल कर लिया।

IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी की तूफानी फिफ्टी
भारत की जीत की नींव ओपनर्स ने रखी। आरोन जॉर्ज और वैभव सूर्यवंशी ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की। वैभव ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 24 गेंदों पर 68 रन ठोक दिए, जिसमें 10 छक्के शामिल रहे। उनके साथ अभिज्ञान कुंडू ने भी मोर्चा संभाला और 42 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों की पारियों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।

IND U19 vs SA U19: जेसन राउल्स का शतक, पर टीम को नहीं दिला सके बढ़त
साउथ अफ्रीका के लिए जेसन राउल्स ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 113 गेंदों पर 114 रन की पारी खेली, जबकि डेनियल बॉसमैन ने 31 रन जोड़े। हालांकि, निचले क्रम और गेंदबाजी में निरंतरता की कमी के चलते अफ्रीकी टीम मैच पर पकड़ नहीं बना सकी।
IND U19 vs SA U19: किसन कुमार सिंह की धारदार गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों में किसन कुमार सिंह सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 8.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके और अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आरएस अंबरीश को 2 विकेट मिले, जबकि कनिष्क चौहान, खिलान पटेल और दीपेश देवेंद्रन ने एक-एक सफलता हासिल की। गेंदबाजी में इस सामूहिक प्रयास ने भारत की जीत को और आसान बना दिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन