IND U19 vs AUS U19: यंग टीम इंडिया ने लिया कंगारूओं को हराकर लिया रोहित के आंसुओं का बदला, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में किया क्लीन स्वीप

IND U19 vs AUS U19: भारतीय अंडर 19 ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्ट मुकाबले में 7 विकेट की जीत दर्ज कर इस सीरीज को क्लीनस्वीप कर दिया है।

iconPublished: 08 Oct 2025, 03:37 PM
iconUpdated: 08 Oct 2025, 03:40 PM

IND U19 vs AUS U19 2nd Youth Test: भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी, जहां ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पूरे तरीके से क्लीन स्वीप किया है। इस दौरे के अंत में दो यूथ टेस्ट मुकाबले खेले गए और दोनों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

मैके में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट मुकाबले (IND U19 vs AUS U19) में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत अपने नाम की। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया और सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीनस्वीप दर्ज की।

IND U19 vs AUS U19: पहली पारी में भारत ने हासिल की बढ़त

इस सीरीज़ के दूसरे यूथ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एलेक्स ली यंग के अर्धशतक की मदद से 135 रन बनाए। भारत की ओर से खिलान पटेल और हेनिल पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि उद्धव मोहन ने 2 और दीपेश देवेंद्रन ने 1 विकेट हासिल किया।

Group of Indian youth cricket players in white uniforms with blue stripes and numbers like 56 33 12 on backs standing in a tight huddle on green field with white fence in background some wearing blue hats others white hats and protective gloves visible on hands.

इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका, लेकिन सभी के अहम योगदान की बदौलत टीम इंडिया ने 171 रन बनाकर 36 रनों की बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केसी बार्टन ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

IND U19 vs AUS U19: भारत ने 7 विकेट से जीता मुक़ाबला

दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज़ी करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 9 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा और मेजबान टीम 61 रनों तक पहुंचते-पहुंचते 6 विकेट खो बैठी। अंततः ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 116 रनों पर सिमट गई और भारत के सामने 80 रनों का लक्ष्य रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 13 रनों पर ही 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद वेदांत त्रिवेदी और विहान मल्होत्रा के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। चौथे विकेट के लिए 32 रनों की नाबाद साझेदारी के साथ भारत ने यह मुकाबला (IND U19 vs AUS U19) 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Read More: Rohit Sharma ने कम किया 10 किलो से ज्यादा वजन, क्या है हिटमैन का डाइट प्लान?

IND vs WI Playing XI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से साई सुदर्शन का पत्ता कटना तय! टीम में होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री

'टीम से हट जाना चाहिए...' कप्तानी छीनने के बाद किसने रोहित शर्मा के लिए कही ये बड़ी बात? हेड कोच गौतम गंभीर पर भी साधा निशाना