IND A vs SA A 2nd Unofficial Test: दक्षिण अफ्रीका-ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट में इंडिया-ए के खिलाफ 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत दर्ज की।
IND A vs SA A: सिराज, आकाशदीप, कुलदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की जमकर हुई कुटाई; अफ्रीका ने 417 रन चेज कर भारत को रौंदा
IND A vs SA A 2nd Unofficial Test: इंडिया-ए को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट (IND A vs SA A) में 5 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। अफ्रीका-ए की टीम ने 417 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत अपने खाते में डाली। गौर करने वाली बात यह है कि अफ्रीका ने मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 400 रनों से बड़ा सफल चेज किया।
बता दें कि अफ्रीका की सीनियर टीम को 14 नवंबर से भारत दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है, जिससे पहले सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और आकाशदीप जैसे गेंदबाज तैयारी के लिए इंडिया-ए की तरफ से खेल रहे थे। लेकिन, अफ्रीका-ए की टीम ने टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए सभी को हैरान कर दिया।
रन चेज में अफ्रीका-ए का कमाल (IND A vs SA A)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफ्रीका-ए के लिए ओपनिंग पर उतरने वाले जॉर्डन हरमन ने 91 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा लेसेगो सेनोक्वाने (77), जुबैर हमजा (77), टेम्बा बवुमा (59) और कॉनर एस्टरहुइजन (52) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत टीम ने आसानी से जीत अपने खाते में डाली।
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 9, 2025
A remarkable run chase in Bengaluru! 💥
SA ‘A’ finished on 417/5 on Day 4 to claim victory and level the two-match Unofficial Test series 1-1 against India ‘A’. 🏏
A brilliant first-innings score of 134 (118) from captain Marques Ackerman set the tone for an… pic.twitter.com/dMb5Cuj15i
भारतीय गेंदबाजों की जमकर हुई कुटाई (IND A vs SA A)
दूसरी पारी में 417 रन डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के गेंदबाजों की हालत काफी खस्ता दिखाई दी। आकाशदीप और कुलदीप यादव ने 4.80-4.80 की इकॉनमी से रन खर्चे। आकाशदीप ने 22 ओवर में 106 और कुलदीप ने 17 ओवर में 81 रन लुटाए। दोनों ने सिर्फ 1-1 विकेट लिया। (IND A vs SA A)

इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी महंगे साबित हुए। सिराज ने 17 ओवर में 53 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट लिया। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 15 ओवर में 49 रन दिए और 2 विकेट अपने नाम किए। बाकी हर्ष दुबे ने 25 ओवर में 111 रन खर्चे और 1 विकेट अपने नाम किया।
बराबरी पर खत्म हुई सीरीज (IND A vs SA A)
गौरतलब है कि इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच 2 मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई। पहले मुकाबले में इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। फिर दूसरे में अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल कर जीत हासिल की और सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।