India A vs South Africa A Highlights: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में इंडिया ए ने पहले चार दिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ तीन विकेट से कड़ी जीत हासिल की।
IND A vs SA A Highlights: ऋषभ पंत की कप्तानी में इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए को रोमांचक मुकाबले में हराया, भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND A vs SA A 1st Unofficial Test Highlights: इंडिया ए टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की शानदार बल्लेबाज़ी और निचले क्रम के खिलाड़ियों के बेहतरीन योगदान की बदौलत साउथ अफ्रीका ए को पहले चार दिवसीय मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
ये मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 1 पर खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा, जहां कई बार लगा कि मैच किसी भी तरफ जा सकता है। कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जिम्मेदारी से खेलते हुए शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जब टीम मुश्किल में थी, तब आखिरी के बल्लेबाज अंशुल काम्बोज और मानव सूथर ने शांत दिमाग से खेलते हुए बेहतरीन साझेदारी की। उनकी इस संयमित बल्लेबाजी ने ही टीम को जीत तक पहुंचाया।
Rishabh Pant ने खेली कप्तानी पारी
इंडिया ए ने 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन की शुरुआत 119 रन पर 4 विकेट से की थी। टीम को जीत के लिए 166 रनों की जरूरत थी। ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने तेज गेंदबाज ओकुहले सेले की गेंद पर दिन की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा, जिससे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों पर दबाव बनना शुरू हो गया।
🚨 90 RUNS FOR CAPTAIN RISHABH PANT 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2025
- India A chasing 275 runs.
- Team was 32/3
- No other batters scoring fifty.
Then Pant smashed 90 runs from just 113 balls in the run chase as Leader - What a Champion player in longer format 🫡 pic.twitter.com/dlqrETX5f3
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 113 गेंदों पर 90 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके साथ आयुष बडोनी ने भी 34 रनों की उपयोगी पारी खेली और दोनों ने मिलकर 12 ओवर में 63 रन जोड़े।
पंत के आउट होने से इंडिया ए पर दबाव
हालांकि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आक्रामक शैली उनके विकेट का कारण भी बनी। टीआन वैन वुउरेन की शॉर्ट-पिच गेंद पर पुल करने में टाइमिंग चूक गई और स्लिप में कैच दे बैठे। पंत के आउट होने के बाद भारत ए पर दबाव बढ़ गया। जल्दी ही आयुष बडोनी और तनुष कोटियान भी पवेलियन लौट गए और लंच से पहले भारत ए का स्कोर 216/7 हो गया। टीम को जीत के लिए अब भी 59 रन चाहिए थे और हाथ में केवल तीन विकेट बचे थे।
यही वो समय था जब निचले क्रम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। अंशुल काम्बोज (37* रन) और मानव सूथर (20* रन) ने आठवें विकेट के लिए बेहतरीन अटूट साझेदारी की। वैन वुउरेन की एक तेज बाउंसर काम्बोज के हेलमेट पर लगी, लेकिन काम्बोज ने अगली ही गेंदों पर उसी गेंदबाज को चौका और छक्का लगाकर अपना इरादा साफ कर दिया। सूथर ने भी धैर्य दिखाया और दोनों ने मिलकर टीम को सुरक्षित जीत दिलाई।
IND A vs SA दूसरा मैच कब खेला जाएगा
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच 6 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। यह मैच भी बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड नंबर 1 पर खेला जाएगा। इस मैच के बाद इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए तीन मैचों की अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेलेगी।
Read More Here:
45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर