IND A vs SA A 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ के शतक से इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को 6 विकेट से हराया।
IND A vs SA A 1st ODI: ऋतुराज गायकवाड़ की शतक से भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दी मात, पहले मुकाबले में पड़े भारी
IND A vs SA A 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले खेले जा रहे अनऑफिशियल वनडे में इंडिया-ए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला मुकाबला जीत लिया। राजकोट में खेले गए इस रोमांचक मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की क्लासिक शतकीय पारी ने टीम इंडिया को जीत की राह दिखाई। गायकवाड़ ने 129 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली और अपनी लिस्ट-ए करियर का 17वां शतक जड़ा।
टीम इंडिया के लिए ओपनिंग में उतरे गायकवाड़ के साथ अभिषेक शर्मा (30 रन) ने ठोस शुरुआत दी। भले ही तिलक वर्मा (39 रन) और इशान किशन (17 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर में नीतिश कुमार रेड्डी (37 रन) और निशांत सिंधु (29* रन) ने नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया। जीत का रन हर्षित राणा ने छक्का लगाकर पूरा किया और इंडिया-ए ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
IND A vs SA A: गायकवाड़-अभिषेक ने दी थी बढ़िया शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया-ए को ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा ने तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 10 ओवर में ही टीम को 60 से ज्यादा रन दिला दिए। अभिषेक ने 25 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए, जबकि गायकवाड़ ने एक छोर संभालते हुए रन गति बनाए रखी। अभिषेक के आउट होने के बाद रेयान पराग जल्दी लौट गए, लेकिन इसके बाद गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच 89 रन की अहम साझेदारी हुई। तिलक ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए और गायकवाड़ के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
IND A vs SA A: अफ्रीका ने शुरुआती झटकों के बाद बनाया था सम्मानजनक स्कोर
इससे पहले साउथ अफ्रीका-ए की पारी की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 11 ओवर में ही 5 विकेट गंवा दिए थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने नई गेंद से कहर बरपाया। हालांकि इसके बाद डेलेनो पॉटगिटर (90 रन) और डियान फॉरेस्टर (77 रन) ने 113 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला। आखिर में बॉर्न फॉरटुइन ने 59 रन की तेज पारी खेलते हुए स्कोर 285 तक पहुंचाया। भारतीय गेंदबाजों में इस मुकाबले (IND A vs SA A) में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को एक सफलता मिली।

IND A vs SA A: गायकवाड़ के लिए शानदार रहा यह सीजन
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए यह घरेलू सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा है। 28 वर्षीय इस ओपनर ने इस सीजन में तीन शतक लगाए हैं दो फर्स्ट क्लास में और एक लिस्ट-ए में। दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए उन्होंने सेंट्रल जोन के खिलाफ 184 रन की पारी खेली थी, जबकि रणजी ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ 116 रन बनाए थे। अब साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ (IND A vs SA A)उन्होंने शानदार 117 रन ठोक दिए। गायकवाड़ के आउट होने के बाद भी रेड्डी और सिंधु ने अफ्रीकी गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया और जीत की स्क्रिप्ट पूरी कर दी।
Read more: KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा