MS Dhoni batting position in IPL 2026: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी एमएस धोनी अपने फैंस के लिए सबसे बड़ा सस्पेंस बने हुए हैं। आईपीएल 2026 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे धोनी के भविष्य और उनकी भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं। 44 साल की उम्र में भी ‘माही’ न सिर्फ चर्चा में हैं, बल्कि उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से करीब दो महीने पहले ही रांची में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले कुछ सीजन में बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए हैं। खासतौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन की एंट्री के बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि शायद आईपीएल 2026 में धोनी (MS Dhoni) बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि, टीम इंडिया और सीएसके के पूर्व स्टार आर अश्विन की सोच इससे बिल्कुल अलग है।
किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे MS Dhoni?
आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2026 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। अश्विन के मुताबिक, धोनी की फिटनेस और प्रैक्टिस देखकर ऐसा नहीं लगता कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे।
अश्विन ने कहा कि धोनी (MS Dhoni) इस बार पावरप्ले में नंबर-3 पर उतर सकते हैं और शुरुआती ओवरों में अटैकिंग रोल निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि धोनी को देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि वह नंबर-9 जैसे पोजिशन पर बल्लेबाजी करेंगे।
इमरान ताहिर से मिली नई प्रेरणा
अश्विन ने बातचीत में यह भी जोड़ा कि धोनी (MS Dhoni) को इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों से काफी मोटिवेशन मिला है। जिस तरह ताहिर इस उम्र में भी एनर्जी और जज्बे के साथ खेल रहे हैं, उससे धोनी भी प्रेरित हुए हैं। अश्विन का मानना है कि धोनी अब खुद को एक नए रोल में ढालने की तैयारी कर चुके हैं, जहां वह सिर्फ फिनिशर नहीं, बल्कि मैच पर शुरुआत से ही असर डालने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
पिछले सीजन में CSK का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
आईपीएल के पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही और खुद एमएस धोनी भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नजर नहीं आए। धोनी ने उस सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 196 रन बनाए थे, हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा का रहा। अब 2026 में सीएसके एक नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है।
CSK की बल्लेबाजी लाइनअप को बताया ‘खतरनाक’
आर अश्विन ने सीएसके की मौजूदा टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाजों के रहते इस टीम को रोकना किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के लिए आसान नहीं होगा।
अश्विन के मुताबिक, अगर सही कॉम्बिनेशन और मोमेंटम मिला, तो सीएसके की बल्लेबाजी पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। अब सबकी नजरें इसी पर टिकी हैं कि आईपीएल 2026 में एमएस धोनी किस नंबर पर उतरते हैं और क्या वाकई फैंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा।