शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड! 10 साल में पहली बार विदेश में लुटाए 500 रन

IND vs ENG: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार, 25 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 500 से ज्यादा रन बनाए, जो पिछले 10 सालों में पहली बार हुआ है।

iconPublished: 26 Jul 2025, 08:55 AM

India first time since 10 years: एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 से टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को दी गई है। एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह शर्मनाक रिकॉर्ड 10 साल बाद टीम इंडिया की झोली में आया।

चौथे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। शुक्रवार 25 जुलाई को मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 10 साल बाद भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

भारतीय गेंदबाजों की हुई जमकर धुनाई

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज से काफी उम्मीदें थीं। लेकिन दोनों ही गेंदबाज इंग्लैंड को विकेट दिलाने में नाकाम रहे। इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक इन दोनों गेंदबाजों ने सिर्फ 1-1 विकेट लिया है। वहीं, डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज को भी सिर्फ एक विकेट मिला। वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

in Shubman Gill Captaincy Team India concedes 500 overseas for the first time since 10 years IND vs ENG 4th Test Manchester

10 साल बाद 500 रन का शर्मनाक रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार विदेशी धरती पर एक पारी में 500 से ज्यादा रन दिए। इससे पहले, भारत ने आखिरी बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 572 रन दिए थे, हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था।

इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 225 रनों से की, जब जो रूट और ओली पोप क्रीज़ पर थे। दोनों बल्लेबाजों ने पहले सेशन में ही बिना कोई विकेट खोए 100 से ज्यादा रन जोड़े और भारतीय गेंदबाज बेअसर रहे।

Read More Here:

जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने कर डाली नीच हरकत, एक पैर से खेल रहे ऋषभ पंत के खिलाफ की ये शर्मनाक हरकत!

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News