Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनकी शानापंती देखने को मिली। हिटमैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
'इन सबमें तुम्हारा बाप हूं...', रोहित शर्मा की 'शानापंती' वायरल; हिटमैन का VIDEO आग की तरह फैला

Rohit Sharma Viral BTS Video: क्रिकेट के मैदान से दूर रोहित शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। हिटमैन अपनी जिंदगी से जुड़ी तमाम झलकियां इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। अब उन्होंने एक ऐसी वीडियो शेयर की, जिसमें उनकी 'शानापंती' देखने को मिली।
अगर आपको नहीं पता, तो बता दें कि रोहित शर्मा को 'शाना' नाम से भी जाना जाता है। उनका शानापन वीडियो में भी साफ तौर पर देखने को मिला। वीडियो में एक जगह हिटमैन ने कहा कि 'इन सबमें तुम्हारा बाप हूं।' तो आइए जानते हैं कि वीडियो का पूरा माजरा क्या है।
Rohit Sharma का वायरल वीडियो
दरअसल रोहित ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की, उस पर उन्होंने कैप्शन में 'BTS' यानी बिहाइंड द सीन लिखा। रोहित अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया।
View this post on Instagram
'इन सबमें तुम्हारा बाप हूं'
वीडियो की शुरुआत में रोहित शर्मा किसी रूम के बाहर जाते हुए दिखते हैं। उनके पीछे वाइफ रितिका सजदेह दरवाजे की तरफ आती हैं। फिर कुछ देर बाद ही रोहित वापस आते हैं और कहते हैं, "इन सबमें तुम्हारा बाप हूं मैं।"
वीडियो में आगे रोहित बताने की कोशिश करते हैं कि कैसे उन्हें खेल पर सलाह मिलती है। वीडियो में आगे रोहित इसी तरह की चीजें करते हुए दिखाई देते हैं। रोहित का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Rohit Sharma के वीडियो पर फैंस के रिएक्शन
फैंस ने हिटमैन की वीडियो पर बड़े ही दिलचस्प कमेंट किए। किसी ने उन्हें शाना कहा तो किसी ने लिखा, "शाना बना रहा है।" यहां देखें रिएक्शन...



फैंस को Rohit Sharma की वापसी का इंतजार
गौरतलब है कि रोहित शर्मा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे। अब फैंस एक बार फिर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के रोहित शर्मा मैदान पर एक बार मैदान पर वापस नजर आएंगे।