SMAT 2025 Final: झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया। मैच के हीरो झारखंड के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) रहे, जिन्होंने शतक बनाया।
ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने जीता SMAT 2025 का टाइटल, गौतम गंभीर और सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब!
SMAT 2025 Final JHK vs HRY Highlights: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल कई मायनों में अनोखा था। ऐसा इसलिए था क्योंकि टूर्नामेंट का एक नया विनर आने वाला था, और ठीक वैसा ही हुआ। ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में, झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 को सफलतापूर्वक जीत लिया।
आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल मैच 18 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। ये मैच झारखंड और हरियाणा के बीच खेला गया था। इस मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कप्तानी पारी खेली और शतक बनाया। इस प्रदर्शन से उन्होंने BCCI के सिलेक्टर्स को करारा जवाब दिया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 फाइनल हाइलाइट्स
झारखंड ने टॉस हारने के बावजूद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 फाइनल में इतिहास रच दिया। पहले ओवर में विराट सिंह का विकेट गिरा, लेकिन कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) ने दबाव नहीं बनने दिया। उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी के साथ तेज रन दौड़ाए और ओवरथ्रो का फायदा उठाया। ईशान की सोच का असर कुमार कुशाग्र पर दिखा, जिन्होंने 38 गेंदों में 81 रन बनाए। दोनों ने 177 रन जोड़े। झारखंड ने 20 ओवर में 262 रन ठोके।
End Innings: Jharkhand - 262/3 in 20.0 overs (Robin Minz 31 off 14, Anukul Roy 40 off 20) #HARvJHA #SMAT #Elite #Final
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
262 रन का बड़ा स्कोर बनाते ही झारखंड की पकड़ मजबूत हो गई थी। गेंदबाजों ने दबाव में भी अपनी योजना नहीं बदली। हरियाणा की शुरुआत खराब रही और पहली ओवर में दो विकेट गिर गए। यशवर्धन दलाल और निशांत सिंधु ने कुछ देर उम्मीद जगाई, लेकिन अनुकूल रॉय ने तीन गेंदों में दोनों को आउट कर मैच पलट दिया। हरियाणा 193 पर सिमटी और झारखंड ने 69 रन से जीत दर्ज की।
ईशान किशन ने रचा इतिहास
ईशान किशन (Ishan Kishan) की कप्तानी में झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती। वो इस टूर्नामेंट के फाइनल में सेंचुरी बनाने वाले दूसरे बैट्समैन भी बने। वो टी20 टूर्नामेंट में विकेटकीपर-कैप्टन द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्कों की लिस्ट में भी टॉप पर आ गए हैं। फाइनल में ईशान किशन ने 101 रन बनाए। वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर भी बने, उन्होंने 10 मैचों में 57.44 की एवरेज से 517 रन बनाए, जिसमें दो सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
Moments to cherish 🤗
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 18, 2025
Jharkhand Captain Ishan Kishan receives the coveted Trophy from BCCI Hon. Treasurer Mr. A. Raghuram Bhat 🏆👏
Scorecard ▶️ https://t.co/3fGWDCTjoo#SMAT | @IDFCFIRSTBank | @ishankishan51 pic.twitter.com/KoEhrdwPB3
Ishan Kishan ने सिलेक्टर्स को दिया करारा जवाब!
फाइनल में इस सेंचुरी के साथ-साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड की जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) घरेलू क्रिकेट में मजबूत और दमदार बॉलिंग अटैक के खिलाफ भी मैच जीत सकते हैं। माना जा रहा है कि SMAT में उनके शानदार परफॉर्मेंस ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और दूसरे सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा, खासकर आने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस मैच के दौरान सिलेक्टर्स कमिटी के प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह भी मैदान पर मौजूद थे।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन