IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए एक बुरा सपना साबित हुई। इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर सवाल उठ रहे हैं। भारत ने डब्ल्यूटीसी इतिहास में पहली बार एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
कोच गौतम गंभीर के राज में इंडियन टेस्ट क्रिकेट को लगा 'ग्रहण', WTC इतिहास में पहली भारत के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
India Below Pakistan in WTC History: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत को लगातार दूसरी बार व्हाइटवॉश झेलना पड़ा है, जिसने टीम के प्रदर्शन के साथ गौतम गंभीर पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
गुवाहाटी में मिली 408 रनों की करारी हार के साथ भारत ने सीरीज 0-2 से गंवा दी, और ये सब भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में हुआ। इस हार ने भारत के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास का एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड भी जोड़ दिया।
WTC में भारत पाकिस्तान से निचे
गुवाहाटी टेस्ट में भारत को मिली बड़ी हार के बाद टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। इस हार से भारत की टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। सिर्फ भारत ही नीचे नहीं गया, बल्कि पाकिस्तान के पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। डब्ल्यूटीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान भारत से ऊपर आ गया है।
- ऑस्ट्रेलिया: 100%
- दक्षिण अफ्रीका: 75%
- श्रीलंका: 66.67%
- पाकिस्तान: 50%
- भारत: 48.15%
गंभीर पर फैंस का सोशल मीडिया रिएक्शन
Blood on your Hands Gautam Gambhir. We are below Pakistan in WTC Points Table. 💔 pic.twitter.com/igw8LhWiKK
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) November 26, 2025
History creator of Gautum gambhir.#IndvsSa pic.twitter.com/KO5ziXOAEC
— IRFAN CRICKETER (@Journalist10001) November 26, 2025
@BCCI @JayShah Both Agarkar and Gambhir should be removed immediately and @imVkohli should be requested to play for two years in tests. This team needs the mentoring and motivation of a Virat Kohli. If you care about the welfare of Indian cricket at all. https://t.co/vQ22tOxRJs
— Arslan7 (@Singham5846) November 26, 2025
🚨 For the first time in WTC history, India is behind Pakistan in the points table.
— Kusha Sharma (@Kushacritic) November 26, 2025
GAUTAM GAMBHIR RESIGN ASAP pic.twitter.com/Rs8JvZb333
Gautam Gambhir के राज में गिरा स्तर
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत का घरेलू रिकॉर्ड लगातार कमजोर पड़ रहा है। पिछले 13 महीनों में भारत दूसरी बार अपने ही घर में सीरीज के सभी मैच हार चुका है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने इसी साल भारत को 3-0 से हराया था। गंभीर के कार्यकाल के दौरान भारत अब तक पांच होम टेस्ट मैच गंवा चुका है, और ये 1959 के बाद पहली बार हुआ है कि टीम ने सात महीनों में इतनी हारें झेली हों।
Read More Here: