46 की उम्र में भी इमरान ताहिर कर रहे है कमाल, दो बार हैट्रिक से चूके लेकिन फिर भी रचा इतिहास

Imran Tahir: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 46 वर्ष के इमरान ताहिर कमाल कर रहे हैं, जहां उन्हें एक ही मुकाबले में दो बार हैट्रिक लेने का मौका मिला था।

iconPublished: 31 Aug 2025, 03:15 PM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 03:52 PM

Imran Tahir in CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में 46 साल के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने ऐसा कारनामा किया, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए। गयाना अमेज़न वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में ताहिर एक ही मैच में दो बार हैट्रिक लेने से चूक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने CPL 2025 में अपना डंका बजा दिया।

मुकाबले में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में 164 रन का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत जबरदस्त रही। हेल्स और मुनरो की ओपनिंग जोड़ी ने पहले 10 ओवर में शतकीय साझेदारी की। लेकिन उसके बाद 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए इमरान ताहिर आए।

Imran Tahir की पहली हैट्रिक से चूक

अपने तीसरे ओवर में ताहिर (Imran Tahir) ने नाइट राइडर्स की इनिंग के 11वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर कॉलिन मुनरो और निकोलस पूरन को आउट कर दिया। इसके बाद 5वीं गेंद पर उन्हें हैट्रिक का मौका मिला, लेकिन सफलता नहीं मिली और ताहिर इस मैच में पहली बार हैट्रिक से चूक गए।

Imran Tahir caused a few flutters with a triple-wicket over, Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors, CPL 2025, Tarouba, August 30, 2025

दूसरी हैट्रिक से भी चूक

इमरान ताहिर (Imran Tahir) के पास हैट्रिक का दूसरा मौका 15वें ओवर में आया। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर एलेक्स हेल्स को आउट किया और अगली गेंद पर पोलार्ड को भी हरा दिया, लेकिन पोलार्ड बच गए। इस तरह, ताहिर दूसरी बार भी हैट्रिक से चूकते दिखे।

Imran Tahir celebrates his five-wicket haul, Antigua and Barbuda Falcons vs Guyana Amazon Warriors, CPL, North Sound, August 22, 2025

दो बार हैट्रिक से चूकने के बावजूद ताहिर (Imran Tahir) गयाना की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। हालांकि, बाकी गेंदबाजों की नाकामी की वजह से गयाना टीम को 6 विकेट से मैच हारना पड़ा।

46 साल की उम्र में भी CPL 2025 के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

PSL और द हंड्रेड में पहले भी हैट्रिक लेने वाले इमरान ताहिर इस CPL 2025 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके नाम अब तक 12 विकेट दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में युवाओं का बोलबाला माना जाता है, लेकिन 46 साल के इस गेंदबाज ने साबित कर दिया कि अनुभव और हुनर उम्र की सीमाओं को पार कर सकता है।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News