46 की उम्र में भी नहीं थक रहा ये खिलाड़ी, CPL 2025 में पंजा खोलकर की भुवनेश्वर कुमार और मलिंगा के रिकॉर्ड की बराबरी

CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मैच बेहद रोमांचक रहा। यह मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया। जिसमें इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने शानदार गेंदबाजी की।

iconPublished: 23 Aug 2025, 12:31 PM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 12:34 PM

Imran Tahir 5 Wicket Haul: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 9वां मैच 22 अगस्त को खेला गया। ये मैच गुयाना अमेजन वॉरियर्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच खेला गया। जिसमें गुयाना ने बारबुडा को 83 रनों से हरा दिया। यह जीत जितनी बड़ी थी, उतनी ही बड़ी वजह बने टीम के कप्तान और अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।

46 साल की उम्र में भी इमरान ताहिर (Imran Tahir) के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया। उन्होंने अपने स्पेल में पांच विकेट लिए। इस पांच विकेट हॉल की बदौलत ताहिर ने एक रिकॉर्ड में भुवनेश्वर कुमार और लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है।

बारबुडा के खिलाफ इमरान ताहिर की गेंदबाजी

इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पेल में 5.25 की इकॉनमी से पांच विकेट लिए। उन्होंने शाकिब अल हसन, इमाद वसीम, शमर स्प्रिंगर, ओसामा मीर और ओबेद मैकॉय को पवेलियन भेजा।

टी20 में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल वाले गेंदबाज

इस मैच में पांच विकेट लेकर इमरान ताहिर ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब वह लसिथ मलिंगा, भुवनेश्वर कुमार, शाहीन अफरीदी और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज गेंदबाजों की बराबरी पर पहुंच गए हैं। इन सभी के नाम टी20 में एक पारी में पांच बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

खिलाड़ी कुल विकेट 5 विकेट हॉल
डेविड विसे 329 7
शाहीन अफरीदी 312 5
लसिथ मलिंगा 390 5
भुवनेश्वर कुमार 327 5
शाकिब अल हसन 499 5
इमरान ताहिर 554 5

Imran Tahir का टी20 करियर

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर का टी20 करियर अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने अब तक 436 मैच खेले हैं और कुल 554 विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 19.66 का है, जो उनके लंबे करियर में उनकी फिटनेस और निरंतरता को दर्शाता है।

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News