IPL 2025 का पहला क्वालीफायर रद्द हुआ तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह?

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का प्लेऑफ मुकाबला 29 मई से शुरू होगा। इसका पहला क्वालीफायर मैच मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अगर यह मैच रद्द हो जाता है तो जानिए कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी।

iconPublished: 28 May 2025, 08:06 PM
iconUpdated: 28 May 2025, 08:08 PM

IPL 2025 1st Qualifier Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग चरण के सभी मैच खेले जा चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर आईपीएल 2025 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ उपविजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। पहला क्वालीफायर 29 मई को खेला जाना है, जबकि एलिमिनेटर मुकाबला 30 मई को खेला जाना है। ऐसे में यहां जानिए कि अगर पहला क्वालीफायर मैच किसी कारणवश रद्द हो जाता है तो कौन सी टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल में जगह बनाने में सफल होगी।

प्लेऑफ में कब किससे होगा मुकाबला?

पहला क्वालीफायर 29 मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। 30 मई को खेला जाने वाला एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। दूसरा क्वालीफायर मैच 1 जून को खेला जाना है। इन सभी मैचों का टॉस 7 बजे किया जाएगा, जबकि फाइनल मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

पहला क्वालीफायर रद्द हुआ तो कौन सी टीम बनाएगी फाइनल में जगह?

अगर पहले क्वालीफायर के दौरान बारिश होती है और मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता है तो यह मैच अगले दिन रिजर्व डे पर खेला जाएगा। रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर मैच रोका गया था। लेकिन अगर यह मैच रिजर्व डे पर नहीं भी खेला जाता है तो यह मैच रद्द हो जाएगा। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के फाइनल में वही टीम जगह बना पाएगी जो लीग स्टेज के दौरान प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होगी।

अगर किसी कारण से पहला क्वालीफायर रद्द होता है तो पंजाब किंग्स अपने आप फाइनल में पहुंच जाएगी। क्योंकि पंजाब 14 मैचों में 19 अंक और +0.372 नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 मैचों में 19 अंक और +0.301 नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

IPL 2025 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?

पहला और दूसरा क्वालीफायर मैच जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी। आपको बता दें कि पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच का टॉस शाम 7 बजे किया जाएगा, जबकि फाइनल मैच की पहली गेंद शाम 7:30 बजे फेंकी जाएगी।

Read More Here:

Jio ने Sony से मिलाया हाथ! ENG vs IND टेस्ट सीरीज के डिजिटल और ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए हुआ सौदा

Abhimanyu Easwaran के पिता ने टेस्ट डेब्यू पर किया चौंकाने वाला दावा! छलका दर्द...IPL को ठहराया जिम्मेदार

Follow Us Google News