Shubman Gill: शुभमन गिल गुवाहटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। गिल की जगह ऋषभ पंत टीम की कमान संभालेंगे। अगर गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हुए, तो फिर मेन इन ब्लू की कमान कौन संभालेगा? आइए जानते हैं।
गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या ODI सीरीज से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल! किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?
Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से बाहर हो चुके हैं। कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन गिल को गर्दन पर चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। इसके बाद उनकी मैदान पर वापसी नहीं हो सकी।
इंजरी के बाद गिल को अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन गुवाहटी में शनिवार (22 नवंबर) से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपडेट देते हुए बताया कि गिल मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
क्या वनडे सीरीज से भी होंगे बाहर (Shubman Gill)
बता दें कि टेस्ट के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होंगी। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या कप्तान गिल वनडे सीरीज से भी बाहर होंगे? कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि बीसीसीआई एहतियात के तौर पर वनडे सीरीज से बाहर रख सकती है।

कौन करेगा कप्तानी? (Shubman Gill)
अगर गिल वनडे सीरीज से भी बाहर हो जाते हैं, तो फिर टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा? वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नजर आने की भी संभावना है, लेकिन दोनों के कप्तान के रूप में नजर आने की संभावना बहुत कम है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर को शुभमन का डिप्टी यानी टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। लिहाजा, अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर भी इंजरी का शिकार
हालांकि गौर करने वाली बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज के तीसरे वनडे में अय्यर को गंभीर इंजरी हुई थी। इसके बाद अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि वह अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं।