IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहटी में खेला जाएगा। अगर इस मुकाबले के लिए कप्तान शुभमन गिल उपलब्ध नहीं हो पाते हैं, तो फिर उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? आइए जानते हैं।
IND vs SA 2nd Test: अगर शुभमन नहीं हुए फिट, तो गुवाहटी टेस्ट में कौन करेगा रिप्लेस? इन 2 खिलाड़ियों का नाम आगे
IND vs SA 2nd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को गर्दन पर चोट लगी थी। इसके बाद गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
गिल को लेकर अब तक यह साफ नहीं हो पाया कि वह गुवाहटी में 22 नवंबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) में खेलेंगे या नहीं। अगर गिल मुकाबला नहीं खेल पाते हैं, तो फिर प्लेइंग 11 में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? गिल को रिप्लेस करने के लिए साई सुदर्शन और देवदत्त पाडिक्कल का नाम सबसे आगे है।

पाडिक्कल और सुदर्शन का नाम सबसे आगे क्यों? (IND vs SA 2nd Test)
तो आपको बता दें कि भारतीय स्क्वॉड में सिर्फ देवदत्त पाडिक्कल और साई सुदर्शन ही बाकी बल्लेबाज मौजूद हैं। इसके अलावा आकाशदीप भी स्क्वॉड में शामिल हैं, जो तेज गेंदबाज हैं। लिहाजा पाडिक्कल और सुदर्शन में से ही कोई एक बल्लेबाज गिल को प्लेइंग 11 में रिप्लेस कर सकता है। दोनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
सुदर्शन का नाम आगे (IND vs SA 2nd Test)
अब तक साई सुदर्शन ने भारत के लिए कुल 5 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 30.33 की औसत से 273 रन बना लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट 2025 में इंग्लैंड दौरे पर खेली सीरीज में खेला था।

देवदत्त पाडिक्कल
वहीं देवदत्त पाडिक्कल ने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 2 ही टेस्ट खेले हैं। इन मैचों की 3 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 की औसत से 90 रन बनाए हैं। पाडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

आखिरी फैसला
आखिरी फैसले में साई सुदर्शन का नाम आगे दिख सकता हैं। सुदर्शन मौजूदा वक्त में भारतीय टेस्ट सेटअप का हिस्सा हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर गिल नहीं उपलब्ध होते हैं, तो किसे जगह मिलती है।