T20 World Cup 2026: कुछ ही समय पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम बाहर हुई है। जिसके बाद से पाकिस्तान का भी इस टूर्नामेंट में खेलना संशकित लग रहा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट के लिए चुना। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अगर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप को बायकॉट करती है तो नियम के हिसाब से आईसीसी किस टीम को मौका देगी?
T20 World Cup शुरु होने में सिर्फ 10 दिन लेकिन खत्म नहीं हो रहे पाकिस्तान के नखरे, टूर्नामेंट से हुई बाहर तो किस टीम की होगी एंट्री?
Table of Contents
T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से खेला जाना है। जिसे शुरू होने में अब बस 10 दिन का समय रह गया है। इस मेगा इवेंट के 10 दिन पहले तक पाकिस्तान के नखरे खत्म होने का नाम नही ले रहा है।
कुछ ही समय पहले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की टीम बाहर हुई है। जिसके बाद से पाकिस्तान का भी इस टूर्नामेंट में खेलना संशकित लग रहा है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद ICC ने स्कॉटलैंड को इस टूर्नामेंट के लिए चुना। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि अगर पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप को बायकॉट करती है तो नियम के हिसाब से आईसीसी किस टीम को मौका देगी?
पाकिस्तान की जगह किस टीम को फायदा?
अगर पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट का बहिष्कार करता है, तो युगांडा को इसका फायदा होगा। वे पाकिस्तान टीम की जगह लेगी। युगांडा 2024 टी20 विश्व कप का हिस्सा था, लेकिन वे 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकामयाब रही। ऐसे में जानते हैं कि कैसे युगांडा पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी जगह ले सकता है?
If 🇵🇰 Pakistan pull out of the 2026 T20 World Cup and the ICC stick to the same stance they took with 🇧🇩 Bangladesh, 🇺🇬 Uganda would replace them based on rankings.#AssociateCricket #CricketEverywhere pic.twitter.com/LLveuYxLZ3
— Associate Chronicles (@AssociateChrons) January 25, 2026
क्या है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, ICC टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने वाली शीर्ष रैंकिंग वाली टीम, टूर्नामेंट से हटने वाली टीम की जगह लेती है। आईसीसी रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश की जगह ली है। युगांडा दूसरी सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है, जो 2026 टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही। वे टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज है और पाकिस्तान की जगह ले सकती है।

T20 World Cup 2024 में कैसा था युगांडा का परफॉर्मेंस?
युगांडा ने टी20 विश्व कप में पहली बार डेब्यू साल 2024 में किया था, जहां 4 मैचों में से केवल एक मैच में उन्हें जीत मिली थी। पीएनजी के खिलाफ उन्होंने 78 रन के लक्ष्य को चेज कर लिया था, जबकि अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। युगांडा टी20 विश्व कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी।
T20 World Cup 2026 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड घोषित
हालांकि आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए पाकिस्तान ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथ में दी गई है। टीम में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है लेकिन मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों का नाम स्क्वॉड में दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है।
Read More: WPL 2026: दिल्ली की हार के साथ बढ़ी मुश्किलें, बीसीसीआई ने जेमिमा रोड्रिग्स पर ठोका भारी जुर्माना