IND U19 vs SL U19: अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका के बीच व दूसरा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच है। दोनों ही मैचों में बारिश का प्रकोप देखने को मिला। तो आइए जानते हैं कि अगर बारिश के कारण मैच रद्द होते हैं, तो कौन सी टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
IND U19 vs SL U19: अगर सेमीफाइनल में बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-श्रीलंका का मुकाबला, फाइनल में किसकी होगी एंट्री?
IND U19 vs SL U19 Asia Cup 2025 Semi Final: अंडर-19 एशिया कप 2025 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल आज यानी 19 दिसंबर, शुक्रवार को हैं। पहला सेमीफाइनल भारत और श्रीलंका (IND U19 vs SL U19) के बीच है, जिसमें बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते देरी हो चुकी है। बारिश के कारण मैच को फिलहाल 20-20 ओवर का कर दिया गया है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश की अंडर-19 टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। इस मैच में भी बारिश का साया देखने को मिला। बारिश के कारण मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि मैच को 27-27 ओवर का कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि अगर दोनों मुकाबले बारिश के कारण रद्द होते हैं, तो फाइनल में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी।
भारत बनाम श्रीलंका (IND U19 vs SL U19)
भारत और श्रीलंका की टीमें (IND U19 vs SL U19) सेमीफाइनल के लिए दुबई में स्थित आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर मौजूद हैं। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द होता है, तो फाइनल में टीम इंडिया को एंट्री मिल जाएगी। ऐसा इसलिए होगा कि क्योंकि टीम इंडिया अपने ग्रुप (A) में टॉप पर है। नियम के मुताबिक, अगर सेमीफाइनल रद्द होता है, तो टेबल में नंबर वन रहने वाली टीम को फाइनल में एंट्री मिल जाती है। (IND U19 vs SL U19)

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला दुबई के सेवेंस स्टेडियम में जारी है। अगर मुकाबले में दोबारा बारिश आती है और मैच रद्द हो जाता है, तो यहां भी अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल में जगह मिल जाएगी। ग्रुप-बी में बांग्लादेश ने लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप पर फिनिश किया था। लिहाजा बांग्लादेश को मैच रद्द होने की सूरत में फाइनल में जगह मिलेगी।
Yousaf opts to bowl first in Semi Final 2! With a shortened fixture of 27 overs a side on the cards, fast starts will be key for both teams. Who books their place in the grand finale? Stay tuned for updates 🙌#DPWorldMensU19AsiaCup2025 #BANvPAK #ACC pic.twitter.com/uPZTAKFWha
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) December 19, 2025
कब होगा फाइनल?
तो आपको बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर, रविवार को आईसीसी अकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल के लिए कौन सी 2 टीमें जगह हासिल कर पाती हैं। फैंस हर हाल में टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में देखने के लिए बेताब हैं।