ICC WTC 2025-27: आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट का हुआ आगाज, जानें टीम इंडिया को खेलने हैं कितने मैच?

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच होने के बाद अब 17 जून से ICC WTC 2025-27 के चौथे संस्करण का आगाज हो चुका है। इस सत्र में सभी 9 टेस्ट टीमें आपस में खेलेंगे। अगले 2 साल तक इस चैंपियनशिप में जबरदस्त घमासान दिखेगा।

icon द्वारा Kalpesh Kalal
iconPublished: 17 Jun 2025, 11:43 AM
iconUpdated: 17 Jun 2025, 11:44 AM

ICC WTC 2025-27 All Team Match List: विश्व क्रिकेट में सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच पिछले ही दिनों खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने मात देकर अपने नाम किया। तीसरे एडिशन के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद यानी 17 जून, मंगलवार से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 संस्करण का आगाज हो चुका है। इस मेगा इवेंट में अगले करीब 2 साल तक 9 टेस्ट टीमों के बीच जबरदस्त रोमांच दिखेगा।

ICC WTC 2025-27 का हुआ आगाज, श्रीलंका-बांग्लादेश मैच से शुरुआत

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का चौथा एडिशन श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के साथ शुरू हो चुका है। श्रीलंका अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां गाले में दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। ICC WTC 2025-27 के तहत कुल 131 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसमें सबसे ज्यादा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और सबसे कम टेस्ट मैच श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें खेलेंगी।

ICC WTC 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया खेलेगी 22 टेस्ट, टीम इंडिया को खेलने के 18 मैच

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अगले दो साल तक जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगी। कंगारू टीम के बाद इंग्लैंड को 21 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। तो वहीं तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट मैच भारत को खेलने हैं। टीम इंडिया 18 टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय टीम को इस दौरान 9 होम और 9 अवे टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम इंडिया इस चौथे एडिशन में अपने अभियान की शुरुआत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी।

श्रीलंका और बांग्लादेश सबसे कम 12-12 मैच खेलेंगी

इन 3 टीमों के अलावा न्यूजीलैंड को इस सत्र में कुल 16 टेस्ट मैच खेलने हैं, तो वहीं वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 14-14 टेस्ट मैच खेलेंगी। वहीं पाकिस्तान को 13 टेस्ट मैच खेलने हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के खाते में 12-12 टेस्ट मैच हैं। इस तरह से कुल 131 टेस्ट मैच होंगे। जहां माना जा रहा है कि 2027 जून में ICC WTC 2025-27 का फाइनल मैच खेला जाएगा। जो एक बार फिर से इंग्लैंड में ही खेला जा सकता है।

ICC WTC 2025-27 में कौनसी टीम खेलेगी कितने मैच?

टीम

टेस्ट मैच

ऑस्ट्रेलिया

22

इंग्लैंड

21

भारत

18

न्यूजीलैंड

16

वेस्टइंडीज

14

दक्षिण अफ्रीका

14

पाकिस्तान

13

श्रीलंका

12

बांग्लादेश

12

Also Read- शुभमन गिल में है इन दो दिग्गज कप्तानों की क्वालिटी, आईपीएल के साथी जोस बटलर ने ‘प्रिंस’ की कप्तानी पर कही खास बात

Follow Us Google News