ICC World Cup: विश्वकप में आईसीसी ने किया बड़ा बदलाव, टीमों की संख्या में हुआ इजाफा; जानिए क्यों लिया फैसला

ICC World Cup: आईसीसी ने महिला क्रिकेट के विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब 2029 महिला वनडे वर्ल्ड कप में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें हिस्सा लेंगी।

iconPublished: 08 Nov 2025, 01:07 AM
iconUpdated: 08 Nov 2025, 01:23 AM

आईसीसी वर्ल्ड कप 2025 की ऐतिहासिक सफलता के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला क्रिकेट के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब तक जहां महिला वनडे वर्ल्ड कप में केवल आठ टीमें हिस्सा लेती थीं, वहीं 2029 से इसमें दो और टीमें जुड़ेंगी। यानी आने वाले वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह निर्णय दुबई में हुई आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य महिला क्रिकेट को और अधिक प्रतिस्पर्धी और वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाना है।

दरअसल, वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 में रिकॉर्ड दर्शक उपस्थिति और व्यूअरशिप ने आईसीसी को यह सोचने पर मजबूर किया कि अब महिला क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। नवी मुंबई में हुए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा था, और इसी के साथ महिला क्रिकेट की लोकप्रियता नई ऊंचाइयों पर पहुंची।

ICC ने जारी किया बयान

आईसीसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, वर्ल्ड कप 2025 की सफलता को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने अगले टूर्नामेंट में टीमों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। बयान में कहा गया— “लगभग 3 लाख दर्शकों ने स्टेडियम में मुकाबले देखे, जो किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रिकॉर्ड है। इसके अलावा, भारत में करीब 50 करोड़ दर्शकों ने इस टूर्नामेंट को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखा, जिससे यह महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा आयोजन बन गया।”

ICC World Cup: महिला क्रिकेट की प्रगति ने चौंकाया

ICC के इस कदम से उभरती टीमों को भी वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। पिछले कुछ वर्षों में महिला क्रिकेट ने जिस तेजी से प्रगति की है, उसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा है। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, वहीं बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें भी अब मजबूत दावेदारी पेश करने लगी हैं।

Group of women athletes in blue uniforms and gold medals stand together on a lit stadium field at night, raising their arms in celebration. They hold a trophy and an Indian flag high. The scene shows joy and unity with stadium lights illuminating the background.

ICC World Cup: 2029 वर्ल्ड कप में नई शुरुआत

2029 में होने वाला अगला महिला वनडे वर्ल्ड कप महिला क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत साबित हो सकता है। इस विस्तार से न सिर्फ प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि छोटे क्रिकेटिंग देशों को भी अपनी जगह बनाने का अवसर मिलेगा। आईसीसी का यह फैसला इस बात का प्रमाण है कि अब महिला क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि वैश्विक स्पोर्टिंग ब्रांड बन चुका है।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट