Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

Womens World Cup: आईसीसी महिला विश्वकप 2025 के 20वें मुकाबलें में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

iconPublished: 19 Oct 2025, 11:48 PM
iconUpdated: 19 Oct 2025, 11:58 PM

ICC Womens World Cup points table: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी महिला विश्वकप में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार रही थी, जिसमें उन्होंने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर उम्मीदें जगाई थीं। लेकिन उसके बाद टीम ने लगातार तीन मुकाबले हार दिए, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

टूर्नामेंट के 20वें मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुँच गई है और उन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Womens World Cup: इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

भारत के खिलाफ मिली जीत के साथ इंग्लैंड अब इस टूर्नामेंट में 9 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने अपनी जगह पक्की कर ली थी।

Linsey Smith bowled a nerveless last over, India vs England, Women's ODI World Cup, Indore, October 19, 2025

Womens World Cup: भारत की बढ़ी मुश्किलें

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबले हार दिए हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। फिलहाल भारत केवल 4 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। यदि टीम सेमीफाइनल में जगह बनाना चाहती है, तो उसे अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।

Deepti Sharma got India their first wicket, India vs England, Women's ODI World Cup, Indore, October 19, 2025

Womens World Cup: इंग्लैंड ने 4 रन से जीता मुकाबला

इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तगड़ी शुरुआत की। हेदर नाइट ने शानदार शतक जड़ा और उनकी मदद से इंग्लैंड ने 288 रन का स्कोर बनाया। हालांकि अंतिम ओवरों में उनकी पारी थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन टीम ने भारत को सिर्फ 4 रन से हराकर जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। दोनों बल्लेबाजों के खेल के दौरान मुकाबला टीम इंडिया के पक्ष में नजर आ रहा था, लेकिन अंतिम ओवरों में विकेट गिरने से टीम अंततः यह मुकाबला हार गई।

Read more: IND vs AUS: क्या बारिश बनी भारत की हार का कारण? ऑस्ट्रेलिया ने घर पर बुलाकर टीम इंडिया को चटाई धूल; 7 विकेट से जीता मैच

KL Rahul: पर्थ में दिखा केएल राहुल का रौद्र रूप, कंगारू गेंदबाजों को जमकर कूटा; टीम इंडिया के लिए बने संकटमोचन

IND vs AUS: अक्षर पटेल के बाद अब केएल राहुल ने भी बैट को छुपाया, VIRAL तस्वीर को देख फैंस हुए हैरान; क्या है पूरा मैटर?