भारत को हराकर भी साउथ अफ्रीका को नहीं मिली बढ़त, देखें INDW vs SAW मैच के बाद विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ताजा पॉइंट्स टेबल

Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका (INDW vs SAW) के बीच 9 सितंबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ये मैच 3 विकेट से हार गया।

iconPublished: 10 Oct 2025, 07:38 AM
iconUpdated: 10 Oct 2025, 07:42 AM

Women's World Cup 2025 IND vs SA Points Table: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में रोमांच अपने चरम पर है। भारत को हराने के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम अंक तालिका (Points Table) में आगे नहीं बढ़ पाई है। वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एक और दमदार जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड कप की रेस में अपना दबदबा कायम रखा है।

आपको बता दें कि 9 अक्टूबर को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच खेला गया। ये मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका (INDW vs SAW) के बीच खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल की। ​​इस जीत के बाद भी दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में भारत से आगे नहीं निकल पाया। विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ताज़ा पॉइंट्स टेबल देखें।

पॉइंट्स टेबल में भारत और साउथ अफ्रीका

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत को पहली हार का सामना करना पड़ा है। ये हार साउथ अफ्रीका के हाथों मिली। इस हार के बाद भी साउथ अफ्रीका भारत से आगे नहीं निकल पाया। दोनों टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत और एक में हार मिली है। इस तरह दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं। हालांकि, नेट रन रेट में भारत आगे है। भारतीय टीम का नेट रन रेट +0.953 है, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट -0.888 है।

INDW vs SAW मैच के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल

रैंक टीम मैच जीत हार नेट रन रेट अंक
1 ऑस्ट्रेलिया 3 2 0 +1.960 5
2 इंग्लैंड 2 2 0 +1.757 4
3 भारत 3 2 1 +0.953 4
4 साउथ अफ्रीका 3 2 1 -0.888 4
5 बांग्लादेश 2 1 1 +0.573 2
6 श्रीलंका 2 0 1 -1.255 1
7 न्यूजीलैंड 2 0 2 -1.485 0
8 पाकिस्तान 3 0 3 -1.887 0

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का फॉर्मेट

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जो राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से एक बार भिड़ेंगी। लीग स्टेज के बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। हर जीत पर टीम को 2 पॉइंट्स मिलते हैं, जबकि टाई या बारिश से रद्द मैच में दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट दिया जाएगा।

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी