Women's World Cup 2025: महिला वनडे विश्व कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं पिच का व्यवहार कैसा रहेगा।
गेंदबाज या बल्लेबाज... कौन मचाएगा कहर? जानें INDW vs PAKW मैच के लिए कोलंबो की पिच का मिजाज

INDW vs PAKW Colombo Pitch Report: विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW) के बीच 5 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला फैंस के लिए रोमांच से भरपूर है। एशिया कप 2025 में दोनों देशों की पुरुष टीमों के बीच बने तनाव के बाद अब महिला टीमों के आईसीसी टूर्नामेंट में भी ये मुकाबला चर्चा का विषय बन गया है।
बहरहाल, इस महिला भारत बनाम पाकिस्तान (INDW vs PAKW) मैच से पहले पिच रिपोर्ट सामने आई है। यह मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। तो, हमारे साथ जानिए कि पिच बल्लेबाजों के पक्ष में होगी या गेंदबाजों के।
कोलंबो पिच रिपोर्ट
कोलंबो की पिच का मौजूदा मिजाज तेज गेंदबाजों के लिए बेहद मददगार साबित होगा। पिछले मैच में भी यहां गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जब बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सिर्फ 129 रन के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था। इस ट्रैक पर गेंद को तेज रफ्तार और स्विंग मिलने की पूरी संभावना है।

बारिश के कारण पिच में नमी बनी रह सकती है, जिससे तेज़ गेंदबाज शुरुआत में बल्लेबाजों के लिए और भी घातक साबित होंगे। इस स्थिति में, टॉस जीतने वाली कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेकर पिच की शुरुआती चुनौतियों का फायदा उठाना चाहेंगी। ऐसे में फैंस को एक लो-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
INDW vs PAKW संभावित प्लेइंग-11
भारत संभावित प्लेइंग-11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग-11: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), रमींन शमीम, डायना बेग, सिद्रा नवाज़ (विकेटकीपर), नाशरा संधू, सादिया इकबाल
INDW vs PAKW मैच की पूरी स्क्वॉड
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरनी, राधा यादव, रेनुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री
पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, रमींन शमीम, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, ऐमन फातिमा, सय्यदा अरूब शाह, सदफ शमास
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल