Women's World Cup 2025: विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 13वां मैच 12 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है। भारत टॉस हार गया और ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs AUS Toss: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की Playing XI

IND vs AUS Toss and Playing XI: विमेंस वपरलड कप 2025 का 13वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ये महामुकाबला 12 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन-तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो-दो में उन्हें जीत मिली है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बेनतीजा रहा, जबकि भारत को एक में हार का सामना करना पड़ा।
एलिसा हीली का बयान
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कल शाम प्रैक्टिस के दौरान मैदान पर ओस पड़ गई थी, इसलिए उम्मीद है कि गेंद बैट पर अच्छे से आएगी। टीम में एक बदलाव किया है, सोफी मोलिन्यूक्स की वापसी हुई है और जॉर्जिया वेयरहैम बाहर हुई हैं। सोफ का वापस आना अच्छा लग रहा है।"
एलिसा हीली ने आगे "वर्ल्ड कप में कुछ वक्त ऐसा आता है जब बस मैच जीतना सबसे जरूरी होता है। लेकिन जब भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलते हैं, तो सब कुछ परफेक्ट करना पड़ता है। मैं 2011 के बाद पहली बार विजाग आई हूं, माहौल शानदार रहेगा। हमारे पास कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी हैं और लड़कियां जोश में हैं।"
हरमनप्रीत कौर का बयान
टॉस हारने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, "पिच पिछली बार की तुलना में बेहतर लग रही है। हम आज भी उसी टीम के साथ खेल रहे हैं। क्रिकेट में कभी जीत मिलती है, कभी हार, लेकिन असली बात ये है कि आप वापसी कैसे करते हैं। पिछले मैच में हम 95 ओवर तक मुकाबले में बने रहे, जो हमारे लिए बड़ी बात है। हमें कई पॉजिटिव चीजें देखने को मिलीं। हमारे फैंस हमेशा हमारे लिए बहुत खास रहे हैं, दिन-रात टीम का हौसला बढ़ाते हैं। उनके समर्थन से ही हम आगे बढ़ पाते हैं।"
IND vs AUS प्लेइंग इलेवन
- भारत महिला प्लेइंग इलेवन: प्रतीक रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी
- ऑस्ट्रेलिया महिला प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल