दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद फेंकने पर आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।
दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने जायसवाल को दिखाई हेकड़ी, ICC ने लगाया मोटा जुर्माना; जानें पूरा माजरा

Table of Contents
IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विवादित घटना देखने को मिली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खिलाफ अनुचित व्यवहार के चलते आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।
इस कारण सील्स पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। आईसीसी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सील्स का व्यवहार खेल की भावना के विपरीत था।
IND vs WI: Yashasvi Jaiswal की ओर फेंकी गेंद, भड़के अंपायर
यह घटना पहले दिन के 29वें ओवर में हुई जब जेडेन सील्स ने अपनी गेंदबाजी पूरी करने के बाद अचानक गेंद जायसवाल की दिशा में फेंकी। गेंद सीधे बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी, जिससे मैदान पर हल्का तनाव देखने को मिला। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि यह कृत्य अनुच्छेद 2.9 के तहत आता है, जो किसी खिलाड़ी की ओर अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या किसी अन्य उपकरण फेंकने से संबंधित है।
IND vs WI: जुर्माना और डिमेरिट अंक की कार्रवाई
इस घटना के बाद सील्स पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया। इसके साथ ही 24 महीनों की अवधि में उनके खाते में अब कुल दो डिमेरिट अंक हो गए हैं। मैच (IND vs WI) रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट ने रीप्ले देखने के बाद माना कि सील्स का थ्रो अनावश्यक और अनुचित था, क्योंकि उस समय बल्लेबाज सुरक्षित रूप से क्रीज के अंदर थे।
IND vs WI: सील्स की दलील और ICC का जवाब
सील्स ने सुनवाई के दौरान अपनी सफाई में कहा कि वह जायसवाल को रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आईसीसी ने इस तर्क को अस्वीकार कर दिया। रिपोर्ट की पुष्टि ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर के.एन. अनंत पद्मनाभन ने की थी।
आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि लेवल 1 उल्लंघन के तहत अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट अंक तक हो सकती है।