दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने जायसवाल को दिखाई हेकड़ी, ICC ने लगाया मोटा जुर्माना; जानें पूरा माजरा

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की ओर गेंद फेंकने पर आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

iconPublished: 12 Oct 2025, 07:38 PM
iconUpdated: 12 Oct 2025, 07:46 PM

IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक विवादित घटना देखने को मिली। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडेन सील्स को भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खिलाफ अनुचित व्यवहार के चलते आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है।

इस कारण सील्स पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, साथ ही उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। आईसीसी ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सील्स का व्यवहार खेल की भावना के विपरीत था।

IND vs WI: Yashasvi Jaiswal की ओर फेंकी गेंद, भड़के अंपायर

यह घटना पहले दिन के 29वें ओवर में हुई जब जेडेन सील्स ने अपनी गेंदबाजी पूरी करने के बाद अचानक गेंद जायसवाल की दिशा में फेंकी। गेंद सीधे बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी, जिससे मैदान पर हल्का तनाव देखने को मिला। आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि यह कृत्य अनुच्छेद 2.9 के तहत आता है, जो किसी खिलाड़ी की ओर अनुचित या खतरनाक तरीके से गेंद या किसी अन्य उपकरण फेंकने से संबंधित है।

Three male cricket players in white uniforms stand on a green field near the boundary rope during a match. The player on the left wears a maroon cap and jersey with arms extended. The central player in a blue cap smiles and taps helmets with the right player who has number 77 on his back labeled S Gill. Stadium seating and advertising boards are visible in the background.

IND vs WI: जुर्माना और डिमेरिट अंक की कार्रवाई

इस घटना के बाद सील्स पर 25 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया। इसके साथ ही 24 महीनों की अवधि में उनके खाते में अब कुल दो डिमेरिट अंक हो गए हैं। मैच (IND vs WI) रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट ने रीप्ले देखने के बाद माना कि सील्स का थ्रो अनावश्यक और अनुचित था, क्योंकि उस समय बल्लेबाज सुरक्षित रूप से क्रीज के अंदर थे।

Two male cricket players on a field during a match one in white uniform with maroon accents numbered 23 standing with hands on hips the other in white uniform with blue helmet holding a bat in a batting stance blue seats and advertising boards in the background including Adidas and Gillette logos.

IND vs WI: सील्स की दलील और ICC का जवाब

सील्स ने सुनवाई के दौरान अपनी सफाई में कहा कि वह जायसवाल को रन आउट करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आईसीसी ने इस तर्क को अस्वीकार कर दिया। रिपोर्ट की पुष्टि ऑन-फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और पॉल रीफेल, तीसरे अंपायर एलेक्स व्हार्फ और चौथे अंपायर के.एन. अनंत पद्मनाभन ने की थी।
आईसीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि लेवल 1 उल्लंघन के तहत अधिकतम सजा मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट अंक तक हो सकती है।

Read more: INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंत में लड़खड़ाई पारी, लेकिन भारत की शेरनियों ने 330 रन बनाकर इतिहास में दर्ज किया नाम

‘आउट होकर ड्रामा...’ लाइव टीवी पर रमीज राजा ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए थे फ्लॉप

IPL 2026 से पहले कोहली फैंस को लग सकता है बड़ा झटका, विराट कोहली लेने वाले हैं आईपीएल से संन्यास; क्या है पूरा मामला?