ICC T20 Ranking: अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर तो कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी हुई टॉप-10 में वापसी, संजू सैमसन को हुआ बड़ा नुकसान!

न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया को आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है। अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर कायम हैं, सूर्यकुमार यादव ने टॉप-10 में वापसी की है।

iconPublished: 28 Jan 2026, 04:42 PM
iconUpdated: 28 Jan 2026, 04:52 PM

ICC T20 Ranking Update: भारतीय टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और मैदान पर दिख रहा उसका आत्मविश्वास रैंकिंग में भी साफ झलक रहा है। टूर्नामेंट से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार तीन जीत के साथ अजेय बढ़त लेने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को उनके दमदार प्रदर्शन का सीधा फायदा मिला है।

आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की चमक बढ़ी है। कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा ने बल्लेबाजों की सूची में अपनी बादशाहत और मजबूत की है, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉप-10 में वापसी कर भारत की खुशखबरी बढ़ा दी है। हालांकि, इस अपडेट (ICC T20 Ranking) में विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को नुकसान उठाना पड़ा है।

ICC T20 Ranking: अभिषेक शर्मा की बादशाहत बरकरार

शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को उनकी निरंतरता का पूरा इनाम मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मुकाबलों में लगातार अर्धशतक जमाकर उन्होंने टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी बढ़त को 80 रेटिंग पॉइंट्स तक पहुंचा दिया है। अभिषेक की रेटिंग 929 है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ 931 रेटिंग से महज दो अंक कम है, जिसे उन्होंने पिछले साल एशिया कप के दौरान हासिल किया था। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट (849) उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी बने हुए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर तिलक वर्मा (781) काबिज हैं।

Abhishek Sharma celebrates his fifty, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

ICC T20 Ranking: सूर्यकुमार यादव की टॉप-10 में वापसी

पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई है। उन्होंने इस हफ्ते पांच स्थान की छलांग लगाते हुए सातवां स्थान हासिल किया। गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में खेली गई 57 रनों की नाबाद पारी ने उनकी रैंकिंग को मजबूती दी। टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 10 दिन बचे हैं और कप्तान का फॉर्म में लौटना भारत के लिए बेहद सकारात्मक संकेत है।

ICC T20 Ranking: गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स में भी भारत का दबदबा

भारतीय गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स ने भी रैंकिंग में असर छोड़ा है। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टी20 में तीन विकेट लेकर गेंदबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग लगाई और 13वें पायदान पर पहुंच गए। वरुण चक्रवर्ती टॉप पर बने हुए हैं। ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे, जबकि शिवम दुबे छह स्थान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस श्रेणी में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा अभी भी नंबर-1 हैं।

Suryakumar Yadav completed back-to-back fifties, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

ICC T20 Ranking: अन्य देशों के खिलाड़ियों की रैंकिंग में हलचल

दुनिया भर में खेले जा रहे टी20 मुकाबलों का असर अन्य टीमों की रैंकिंग पर भी दिखा है। दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने बल्लेबाजों की सूची में अच्छी प्रगति की है। गेंदबाजों में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान, दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश और वेस्टइंडीज के मैथ्यू फोर्ड ने छलांग लगाई है। ऑलराउंडर्स में नेपाल के दीपेंद्र ऐरी और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई भी बड़े फायदे में रहे।