वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाली टीम पर चला ICC का डंडा! बोर्ड को किया सस्पेंड, जानें सदस्यता रद्द करने की वजह

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक सख्त कदम उठाते हुए उस क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित कर दी है, जिसकी टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराया था।

iconPublished: 24 Sep 2025, 08:22 AM
iconUpdated: 24 Sep 2025, 11:34 PM

ICC Suspends USA Cricket’s Membership: क्रिकेट जगत में इस समय एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का माहौल है। इसी बीच, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता सस्पेंड कर दी है। ये वही टीम है जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। यहां हम बात कर रहे हैं अमेरिका की क्रिकेट टीम की, जिसके क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता आईसीसी ने सस्पेंड कर दी है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उसकी सदस्यता निलंबित कर दी है। लंबे समय से अमेरिका क्रिकेट के गवर्नेंस को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद मंगलवार को आईसीसी बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया।

ICC ने क्यों उठाया ये कदम?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि यह कार्रवाई अमेरिका क्रिकेट बोर्ड द्वारा बार-बार संविधान के उल्लंघन और पारदर्शी गवर्नेंस स्ट्रक्चर लागू न करने के कारण की गई है। इसके अलावा, बोर्ड पर यह भी आरोप है कि उसने यूनाइटेड स्टेट्स ओलंपिक और पैरालंपिक कमेटी (USOPC) से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इन सबके चलते अमेरिका में क्रिकेट की छवि को नुकसान पहुंचा है।

ICC suspends USA Cricket membership over governance issues

क्या है पूरा मामला?

पिछले साल श्रीलंका में हुई एनुअल कॉन्फ्रेंस में अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) को चेतावनी दी गई थी, और इस साल उन्हें सुधार के लिए तीन महीने का अतिरिक्त समय भी दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद गड़बड़ियां जारी रहीं। बोर्ड के चुनावों में उम्मीदवारों के चयन में धांधली और निजी स्वार्थों के लिए प्रक्रियाओं में हेरफेर जैसे मामले सामने आए। बोर्ड चेयरमैन वीनू पिसिके (Venu Pisike) ने आईसीसी और यूएसओपीसी की सलाहों को मानने से भी इंकार कर दिया था।

हालात तब और बिगड़ गए जब यूएसए क्रिकेट ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC) की पैरेंट कंपनी अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइजेज (ACE) के साथ अपना करार खत्म कर दिया।

अब आगे क्या होगा?

आईसीसी ने साफ किया है कि फिलहाल अमेरिका की राष्ट्रीय टीमों के प्रशासन और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आईसीसी खुद संभालेगा। इस कदम का मकसद खिलाड़ियों को लगातार सहयोग देना और क्रिकेट की प्रगति को बनाए रखना है, खासतौर पर ओलंपिक में शामिल होने की दिशा में।

इसके लिए, आईसीसी एक नॉर्मलाइजेशन कमेटी का गठन करेगा। यह कमेटी तब तक USAC में सुधार की प्रक्रिया पर नजर रखेगी जब तक बोर्ड शासन प्रणाली, संचालन और अपने स्ट्रक्चर में ठोस बदलाव नहीं लाता। एक बार ये बदलाव दिखने पर ही बोर्ड का निलंबन हटाया जाएगा। यह फैसला अमेरिकी क्रिकेट के पुनर्गठन के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News